बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म दे चुकीं हीरोइन आसिन बीते 10 साल से फिल्मी दुनिया से गायब हैं। अपने करियर में 17 से ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली आसिन ने 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं इनमें से 1 दर्जन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। हालांकि बीते 10 साल में आसिन फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। आसिन आखिरी बार 2015 में फिल्म 'ऑल इज वैल' में नजर आईं थीं। अब 10 साल से फिल्मों से दूर रह रही आसिन हवाईजहाज उड़ाने में भी एक्सपर्ट हो गई हैं। बीते दिनों आसिन ने हवाई जहाज उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें एक पायलेट के साथ आसिन खुद प्लेन उड़ा रही थीं।
आमिर, सलमान और अक्षय कुमार के साथ दी हिट फिल्में
बता दें कि आसिन ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद आसिन ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री ली और धमाका कर दिया। आसिन ने यहां आमिर खान से लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ भी सुपरहिट फिल्में दी हैं। 2012 में आसिन ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खिलाड़ी 786' में काम किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट रही थी। इस फिल्म में आसिन और अक्षय की जोड़ी को काफी प्यार मिला था। इससे पहले आसिन ने अजय देवगन के साथ फिल्म बोल बच्चन में भी काम किया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म गजिनी में भी आसिन ने काम किया था। ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने में सफल रही थी। अब आसिन बीते 10 साल से फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं।
100 करोड़ी बिजनेस मैन से की शादी
बता दें कि आसिन ने लंबे समय तक फिल्मी दुनिया में काम किया और 2015 में इस ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया। आसिन को बिजनेसमैन राहुल शर्मा से प्यार हो गया। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे और जनवरी 2016 में आसिन ने राहुल के साथ शादी रचा ली। माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी के कोफाउंडर राहुल शर्मा की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की है। राहुल शर्मा और आसिन ने शादी के बाद नई जिंदगी की शुरुआत की। शादी के बाद से ही आसिन ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद से आसिन किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। हालांकि आसिन अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।
Latest Bollywood News