Ashish Vidyarthi दूसरी शादी को लेकर हुए ट्रोल, गुस्से से लाल एक्टर बोले- तो क्या मर जाएं?
आशीष विद्यार्थी ने हाल में ही दूसरी शादी की। शादी के बाद से ही एक्टर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। अब एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
बॉलीवुड के दमदार एक्टर आशीष विद्यार्थी ने बीते दिन सबको चौंका दिया। उन्होंने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। फोटोज वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। आशीष अपनी नई पत्नी के साथ तस्वीरों में बहुत खुश नजर आए। आशीष की शादी की तस्वीरें देखने के बाद से ही लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। एक्टर इस ट्रोलिंग से काफी परेशान हुए और अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
आशीष हुए टोल्स से परेशान
आशीष विद्यार्थी ने ट्रोलिंग से परेशान होकर ट्रोलर्स को फटकार लगाई है। मीडिया से बातचीत में आशीष ने काफी कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें 'बुड्ढा' व 'खूसट' भी जैसे टैग दिए जा रहे हैं। इंटरव्यू में आशीष ने कहा, 'मैंने बुड्ढा, खूसट जैसे कई खराब शब्द पढ़े, लेकिन इनमें सबसे मजेदार पता है क्या है कि ये कमेंट हमारे जैसे लोगों के बीच से ही आए हैं। जो भी लोग ये सब कह रहे हैं, उन्हें बता दूं कि वो अपने से बड़े पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं। ऐसा करके वो अपने आपको ही डर में धकेल रहे हैं, क्योंकि एक न एक दिन हर किसी को बूढ़ा होना है।'
आशीष ने कहा- क्या ऐसे ही मर जाएं?
आशीष विद्यार्थी ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, 'हम अपने आपसे कह रहे हैं, 'अरे सुनो, ये चीज मत करो क्योंकि तुम बूढ़े हो गए हो।' तो इसका मतलब ये है कि क्या हम ऐसे ही मर जाएं? अगर कोई आगे बढ़ना चाहता है तो क्यों नहीं?'
दोस्ती के बाद प्यार में बदला दोनों का रिश्ता
बता दें, आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ असम की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। रुपाली बरुआ कोलकाता में खुद का फैशन स्टोरी भी चलाती हैं। आशीष और रुपाली के बीच पहले दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज किया है। आशीष विद्यार्थी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जीवन के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना उनके लिए एक असाधारण अहसास है।
ये भी पढ़ें: गुरु मां को देखते ही फटी रह जाएंगी अनुज की आंखें, अनुपमा को मिलेगा ग्रैंड सरप्राइज!
मुफ्त में बांटे जाएंगे 'आदिपुरुष' के 10 हजार टिकट, आपको भी मिल सकता है फ्री में देखने का मौका!