A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Asha Parekh ने मोटी लड़कियों के वेस्टर्न ड्रेस पहनने पर जताया अफसोस? जानिए क्या है एक्ट्रेस का पूरा बयान

Asha Parekh ने मोटी लड़कियों के वेस्टर्न ड्रेस पहनने पर जताया अफसोस? जानिए क्या है एक्ट्रेस का पूरा बयान

एक्ट्रेस Asha Parekh का एक बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उन्होंने शादियों में महिलाओं के वेस्टर्न कपड़े पहनने पर सवाल उठाया है। यहां जानते हैं कि आखिर आशा पारेख ने यह क्यों कहा और किस तरह से यह बयान वायरल हो रहा है।

Asha Parekh- India TV Hindi Image Source : TWITTER आशा पारेख

नई दिल्ली: यह तो हम सभी जानते हैं कि आशा पारेख हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की महशूर अदाकारा हैं। एक समय था जब हर सुपरहिट फिल्म में वह नजर आती थीं। उनका वेस्टर्न आउटफिट पहनने का अंदाज भी उस समय खूब फॉलो किया जाता था। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। अब उनका एक बयान तूल पकड़ रहा है। जिसमें उन्होंने महिलाओं के वेस्टर्न गाउन पहनने पर बात की है। 

दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने हाल ही में गोवा में होने वाले 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक ऐसी बात कह दी है, जिसे लेकर लोगों के बीच चर्चा झिड़ी हुई है। जो बयान वायरल हो रहा है उसमें एक्ट्रेस ने कहा है कि मोटी लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं, ये देखकर वह आहत हैं। लेकिन आइए आपको बताते हैं कि दरअसल एक्ट्रेस ने पूरी बात क्या कही है और उनके बयान के एक हिस्से पर किस तरह से बहस शुरू हो गई है। 

आशा पारेख को किस बात पर है ऐतराज?

आशा पारेख ने कहा, 'सब कुछ बदल गया है (जब से उन्होंने फिल्मों में काम किया है)। जो फिल्में बन रही हैं... मुझे नहीं पता, हम इतने वेस्टर्न हैं। गाउन पहनकर वेडिंग में आ रही हैं लड़कियां। अरे भैया, हमारी घाघरा चोली, सरियां और सलवार-कमीज है आप वो पहनो ना।'

Box Office Collection: अजय देवगन की 'Drishyam 2' ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, 'भेड़िया' ने टेके घुटने

मोटी औरतों पर क्या बोलीं एक्ट्रेस? 

इसके आगे उन्होंने कहा, 'आप भारतीय कपड़े क्यों नहीं पहनते? वे पर्दे पर सिर्फ एक्ट्रेसेस को देखते हैं और उनकी नकल करना चाहते हैं। स्क्रीन पर देखकर वो जो कपड़े पहने रहेंगे उस तरह के कपड़े हम भी पहनेंगे...मोटे हो, या जो, हम वही पहनेंगे। ये वेस्टर्न के साथ हो रहा है, मुझे दुख होता है। मैं इस वेस्टर्नाइजेशन को देखकर आहत होती हूं। हमारे पास इतनी महान संस्कृति, डांस और संगीत है कि हम इसे पॉप संस्कृति में वापस ला सकते हैं।'

Bigg Boss 16 Wild Card: जानिए कौन हैं Golden boy, जिनकी 'बिग बॉस 16' में होने वाली है एंट्री

तो जब हम पूरा बयान देखते हैं तो पता लगता है कि शायद दिग्गज अदाकारा भारतीय परिधानों को पहनने की बात कहना चाह रही हैं, लेकिन उनकी इस लंबी बातचीत का एक हिस्सा वायरल हो रहा है। 

Avatar 2: केरल वालों के लिए बुरी खबर, 'अवतार 2' नहीं होगी रिलीज, जानिए वजह

Latest Bollywood News