संगीत की दुनिया में सुरों की मल्लिका के नाम से मशहूर आशा भोसले अपनी मधुर आवाज से कई दशकों से लोगों के दिलों पर रजा कर रही हैं। आशा भोसले को बचपन से ही गाने का शौक था और उन्होंने अब तक 20 भाषाओं में 16 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। बहन लता मंगेशकर की तरह ही आशा भोसले ने भी हिंदी सिनेमा को कई सदाबहार गाने दिए हैं जिन्हें आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं। खास बात तो ये है कि सबसे ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए हिंदी सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार आशा भोसले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
अभी ना जाओ छोड़ कर
1961 में रिलीज हुई देव आनंद की फिल्म 'हम दोनों' का मशहूर गाना 'अभी ना जाओ छोड़ कर... के दिल अभी भरा नहीं... अभी अभी तो आई हो...' आज भी लोग सुन मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। आशा भोसले का ये गाना मनोरंजक-संगीत जगत का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला गाना है।
चुरा लिया है तुमने
अब तक सबसे ज्यादा बजने वाले गानों में से एक 'चुरा लिया है तुमने' की तो बात ही अलग थी। 1970 के दशक का ये क्लासिक हिट आज भी प्यार करने वाले के दिलों में बसा हुआ है। आशा जी के बारे में सोचते समय, सबसे पहले जो गाना सभी के दिमाग में आता है वह फिल्म 'यादों की बारात' का 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को' है।
तन्हा तन्हा
उर्मिला औऱ जैकी श्रॉफ की फिल्म 'रंगीला' का मशहूर गाना आपको पहली नजर में हए प्यार का एहसास कराता है।
ये मेरा दिल यार का दीवाना
ये गाना अमिताभ बच्चन और जीनत अमान की फिल्म 'डॉन' का है। इस गाने को अब तक के सबसे बेहतरीन आइटम नंबर में से एक माना जाता है क्योंकि इस गाने को इतने शानदार तरीके से गाया गया है जो भी इस गाने को सुनेगा वो भी आशा केआवाज का दीवाना हो जाएगा।
कहीं आग लगे
आशा भोसले का 'कहीं आग लगे लग जावे कोई नाग डसे डस जावे कभी गगन गिरे जावे' भी इस लिस्ट में शामिल है। इस गाने में ऐश्वर्या के मूव्स के साथ उनकी आवाज काफी मेल खाती दिखाई देती है।
दम मारो दम
क्लासिक सिंगर आशा भोसले का 'दम मारो दम' गाना भी क्लासिक हिट लिस्ट में शामिल है। हालांकि इस गाने के कई वजर्न रिलीज़ हो चुके हैं, लेकिन ओरिजनल ट्रैक अभी भी अपनी आशा भोसले की आवाज में सुना जाता है।
Latest Bollywood News