A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड हाथों में हाथ और मैचिंग कपड़े, आधी रात अनुष्का संग घूमने निकले विराट, खास अंदाज में मनाया न्यू ईयर का जश्न

हाथों में हाथ और मैचिंग कपड़े, आधी रात अनुष्का संग घूमने निकले विराट, खास अंदाज में मनाया न्यू ईयर का जश्न

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मौजूद हैं। अभिनेत्री पति को सपोर्ट करने सिडनी पहुंची हैं। इस बीच कपल ने इसी शहर में न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर पावर कपल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों को हाथों में हाथ डाले घूमते देखा जा सकता है।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : X विराट-अनुष्का ने यूं सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

विराट कोहली इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चलते ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और अनुष्का भी पति को सपोर्ट करने उनके साथ ही हैं। सीरीज के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और अब पांचवा टेस्ट 3 जनवरी 2025 को खेला जाएगा। इससे पहले विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। अनुष्का-विराट साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिस्टर एंड मिसेज कोहली को हाथों में हाथ डाले सिडनी की सड़कों पर घूमते देखा जा सकता है।

हाथों में हाथ डालकर घूमते दिखे अनुष्का-विराट

इस दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहना था। वीडियो में पावर कपल को साथ गपशप करते हुए चलते देखा जा सकता है। अनुष्का ने जहां ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, वहीं विराट ने ब्लैक पैंट, ब्लैक फुल स्लीव टी-शर्ट और व्हाइट स्नीकर्स पहने थे। दोनों के साथ टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा भी मौजूद थे, जो कपल के पीछे-पीछे चल रहे थे।

सिडनी में अनुष्का-विराट का न्यू ईयर सेलिब्रेशन

अनुष्का शर्मा, विराट के सपोर्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। इससे पहले भी अक्सर अनुष्का अपने क्रिकेटर पति को सपोर्ट करने के लिए अक्सर स्टेडियम में दिखाई देती रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान भी अनुष्का कई बार स्टेडियम में विराट के लिए चीयर करती देखी गईं। वहीं इस बार दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में ही साथ में क्रिसमस भी मनाया और अब न्यू ईयर भी साथ में वहीं सेलिब्रेट किया। कपल को सिडनी शहर में साथ में हाथ में हाथ डाले घूमते देखा गया। हालांकि, इस दौरान दोनों के साथ अकाय और वामिका दिखाई नहीं दिए।

कब रिलीज होगी चकदा एक्सप्रेस?

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। आखिरी बार वह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ 'जीरो' में दिखाई दी थीं। इसके बाद वह कला के एक सॉन्ग में नजर आईं, इसके बाद वह किसी प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दीं। वहीं उनकी नेटफ्लिक्स पर आने वाली बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' की रिलीज डेट पर भी अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

Latest Bollywood News