A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बेटी की विदाई में फूट-फूटकर रोए मशहूर डायरेक्टर, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

बेटी की विदाई में फूट-फूटकर रोए मशहूर डायरेक्टर, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुराग कश्यप उन्हें गले लगाकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया-शेन ग्रेगोइर की शादी में मनोज बाजपेयी, बॉबी देओल, नागा चैतन्य समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।

Anurag kashyap- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बेटी की विदाई में फूट-फूटकर रोए अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी शादी का वीडियो शेयर किया। आलिया ने अपनी शादी के ठीक एक महीने बाद खट्टे-मीठे पलों की वीडियो पोस्ट की है, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्नीस मिनट लंबे इस वीडियो में कपल की हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी, शादी और ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की झलकियां देखने को मिलेगी। आलिया की शादी का जश्न बड़े ठाट-बाट से मनाया गया। वीडियो की शुरुआत आलिया की हल्दी सेरेमनी से होती है जो उनके घर की छत पर हुआ, जिसमें उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। वीडियो में भावुक अनुराग कश्यप अपनी बेटी को गले लगाते हुए रोते दिखाई देते हैं।

आलिया-शेन का वेडिंग एल्बम

इसके बाद वीडियो में आलिया घर पर उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेहंदी का जश्न मानते दिखाई दी। आलिया ने अपनी मेहंदी की डिजाइन में अपने प्यारे पेट डॉग की तस्वीर बनवाई थीं। वहीं कॉकटेल पार्टी में कल्कि कोचलिन, आलिया की मां आरती बजाज और इम्तियाज अली भी दिखाई दिए जो कपल के साथ डांस कर रहे थे। आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब कपल ने जिंदगी भर एक -दूसरे के साथ रहने की कसम खाईं। इस दौरान अनुराग कश्यप के दामाद शेन ग्रेगोइर अपनी पत्नी आलिया को मडंप पर देख इमोनशल दिखाई दिए।

यहां देखें वीडियो:

बेटी की विदाई में भावुक अनुराग कश्यप

वीडियो में भावुक अनुराग कश्यप को रोते हुए कई मौकों पर अपनी बेटी को गले लगाते हुए दिखाया गया। वह रोते हुए और अपनी एक्स पत्नी आरती बजाज के कंधों पर सिर टिकाते हुए भी देखे गए।  आलिया कश्यप-शेन ग्रेगोइर के रिसेप्शन में मनोज बाजपेयी, बॉबी देओल, नागा चैतन्य और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई हस्तियां शामिल हुई थीं। आलिया कश्यप, अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं। वह शेन को चार साल से डेट कर रही थीं, उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने 2023 में मुंबई में ही सगाई भी की थी। फिर 2024 के दिसंबर महीने में शादी की थी।

Latest Bollywood News