'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर करेगी पैसों की बरसात, इतने करोड़ से होगी रणबीर कपूर की फिल्म की ओपनिंग
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करने वाली है। यह रणबीर की बिगेस्ट ओपनर भी साबित हो सकती है।
नई दिल्लीः रणबीर कपूर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से लगातार लोगों को फिल्म का इंतजार था। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर पहली बार इतने खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं अब फिल्म की ओपनिंग की कमाई जबरदस्त होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रणबीर की पिछली फिल्मों को तो पछाड़ेगी ही साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दर्ज करेगी।
50 करोड़ की होगी ओपनिंग
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'एनिमल' की टिकट बुकिंग जोरदार तरीके से जारी है और इसने पहले ही दिन 50 करोड़ की कमाई को पार कर लिया है। शुरुआती दिन जाहिर तौर पर पहला शो शुरू होने से पहले प्री-सेल्स में 30 करोड़ के करीब पहुंच गया है। जाहिर है कि रणबीर की किसी फिल्म ने अब तक इतनी जबरदस्त ओपनिंग नहीं पाई है।
इन राज्यों में भी है जलवा
तेलुगू राज्य (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) फिल्म की प्री-सेल्स में सबसे आगे हैं, उसके बाद दिल्ली है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की लोकप्रियता और वहां रणबीर के बढ़ते स्टारडम के कारण तेलुगु राज्यों में प्रतिक्रिया असाधारण रही है। तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चैन (पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस) ने जबरदस्त बिक्री की है। पहले दिन फिल्म के लिए 450 हजार टिकटें खरीदी गईं, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की पांचवीं सबसे बड़ी टिकट बुकिंग है। फिल्म के कुल अग्रिम टिकट पहले दिन 1.3 मिलियन और शुरुआती सभी दिनों के लिए 2.30 मिलियन को पार कर गए।
लंबी लेकिन बांधे रखने वाली फिल्म
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर तारीफ के काबिल इसलिए लगते हं क्योंकि 'एनिमल' का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट है, लेकिन यह फिल्म पूरे समय आपको सीट पर बांधे रखेगी। हर सीन किरदार की बारीकियों को और निखारकर सामने लाता है। 'एनिमल' में संदीप रेड्डी वांगा का नायक पागल ही नहीं सच में जानवर ही है। लेकिन तब भी आप इस किरदार के प्यार में पड़ ही जाएंगे।
टी-सीरीज़, भद्रकाली पिक्चर्स और सिने1 स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित इस फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे 3 घंटे और 21 मिनट के स्वीकृत रनटाइम के साथ वयस्क रेटिंग के साथ प्रमाणित किया गया है, जिससे यह अब तक की सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है। यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
इन्हें भी पढ़ेंः एनिमल रणबीर कपूर का वन मैन शो है ये फिल्म, कमजोर दिल वाले सोच-समझकर खरीदें टिकट
'सैम बहादुर' देखते ही आनंद महिंद्रा ने दिया रिव्यू, विक्की कौशल की फिल्म को लेकर लिखा लंबा-चौड़ा नोट