A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड क्रिसमस से लेकर नए साल की धूम, जामनगर में लगा था सितारों का जमावड़ा, अब अनन्या पांडे ने दिखाई झलकियां

क्रिसमस से लेकर नए साल की धूम, जामनगर में लगा था सितारों का जमावड़ा, अब अनन्या पांडे ने दिखाई झलकियां

बीते रोज नए साल की शुरुआत बड़े ही धूमधाम से हुई है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं रहे। फिल्मी सितारों ने नए साल की तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को बधाई दी है। अनन्या पांडे ने भी जामनगर में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया।

Ananya Pandey- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अनन्या पांडे

बॉलीवुड सितारों ने नए साल का जश्न बड़े ही धूम धाम से मनाया है। नए साल के जश्न में बॉलीवुड सितारों ने खूब मौज ली है। बॉलीवुड सितारों ने क्रिसमस पर भी गुजरात के जामनगर में पार्टी की है। जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे समेत कई बॉलीवुड सितारे यहां जामनगर पहुंचे और जमकर पार्टी की है। अब अनन्या पांडे ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनन्या पांडे समेत कई बॉलीवुड सितारे यहां शामिल हुए हैं। 1 जनवरी को जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अंबानी परिवार के साथ जामनगर में अपने क्रिसमस उत्सव की तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में वह अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ-साथ अपने दोस्तों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट और कई अन्य लोगों के साथ पोज देती नजर आईं। अनन्या पांडे ने अपने प्रशंसकों को उस पार्टी की एक झलक भी दी जो जामनगर में उनके प्रिय मित्रों और नवविवाहित जोड़े, अनंत और राधिका द्वारा आयोजित की गई थी। CTRL अभिनेत्री द्वारा ऑनलाइन पोस्ट की गई फोटो में उन सभी को एक समूह तस्वीर के लिए एक साथ इकट्ठा होते देखा जा सकता है। अनन्या पांडे को काले रंग की ड्रेस पहने अनंत के बगल में खड़े देखा जा सकता है। उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी के साथ तस्वीर को कैप्शन दिया, 'हैप्पी शाइनी फ्रेंड्स'।

अनंत और राधिका से है फिल्मी सितारों की दोस्ती

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दोस्ती सभी फिल्मी सितारों से है। अनन्य पांडे से लेकर जाह्नवी कपूर और सारा अली खान तक सभी दोस्त हैं। यहां बीते साल क्रिसमस पर जामनगर में पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे। सलमान खान भी यहां पहुंचे थे। यहां क्रिसमस से लेकर नए साल तक जमकर पार्टी देखने को मिली। फिल्मी सितारों ने इसकी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। 

नए साल के जश्न के साथ दी बधाई

नए साल के जश्न के रंग में भी बॉलीवुड सितारे रंगे दिखाई दिए। बॉलीवुड सितारों ने नए साल की तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को बधाई दी है। परिणीति चोपड़ा से लेकर रणबीर कपूर समेत तमाम फिल्मी सितारों ने नए साल की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की और उन्हें बधाई दी है। रणबीर कपूर ने अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया। इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा ने भी अपने पति के साथ नए साल के जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं। 

Latest Bollywood News