A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक हाथ में बियर की ग्लास और एक में दूध की बॉटल, एक्ट्रेस ने नानी संग शेयर की फोटो, देखकर चकराया लोगों का माथा

एक हाथ में बियर की ग्लास और एक में दूध की बॉटल, एक्ट्रेस ने नानी संग शेयर की फोटो, देखकर चकराया लोगों का माथा

सोशल मीडिया पर फिर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर छाई हुई है, लेकिन इस फोटो के वायरल होने की वजह एक्ट्रेस नहीं बल्कि उनकी नानी हैं। एक्ट्रेस ने खुद अपनी ये चाइल्डहुड फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी नानी के हाथ में बियर का ग्लास नजर आ रहा है।

Ananya Panday- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM चर्चा में एक्ट्रेस की चाइल्डहुड फोटो

बॉलीवुड सितारों की थ्रोबैक फोटोज वायरल होना कोई नई बात नहीं है। आज कल तो आए दिन ही बॉलीवुड सेलेब्स की चाइल्डहुड फोटो या फिर उनकी थ्रोबैक फोटोज फैंस के बीच वायरल होती रहती हैं। सोशल मीडिया पर करण जौहर से लेकर शाहरुख खान तक की चाइल्डहुड फोटोज मौजूद हैं। इस बीच एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो को लेकर यूजर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

अनन्या पांडे ने नानी संग शेयर की फोटो

दरअसल, ये चाइल्डहुड फोटो बॉलीवुड की स्टारकिड और अभिनेत्री अनन्या पांडे की है, जिसमें उनकी नानी उनके साथ नजर आ रही हैं। फोटो में अनन्या की नानी उनके पास बैठी हैं और उन्हें बॉटल से दूध पिला रही हैं। वहीं उनके दूसरे हाथ में बियर की ग्लास है। अनन्या ने अपनी नानी के बर्थडे के मौके पर ये खास तस्वीर शेयर की। इस फोटो के साथ अनन्या ने अपनी नानी को बर्थडे विश किया।

फोटो को लेकर नाराज हुए यूजर

फोटो शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे नानी। लव यू। चीयर्स।' इसके साथ उन्होंने बियर और मिल्क बॉटल इमोजी भी बनाए। फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई तो यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया। कई ने फोटो पर कमेंट करते हुए इस बात पर नाराजगी जताई कि वह एक छोटी बच्ची के पास बैठकर बियर पी रही हैं।

Image Source : Instagramअनन्या पांडे ने नानी को विश किया बर्थडे

अनन्या की आने वाली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे पिछले दिनों अपनी साइबर-थ्रिलर CTRL को लेकर खूब चर्चा में रहीं। सैफ्रन और एंडोलन फिल्म्स द्वारा निर्मित, CTRL का प्रीमियर 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और अनन्या के काम की भी खूब तारीफ हुई। इस फिल्म में अनन्या के साथ विहान सामत और नेला अवस्थी जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आए थे। वहीं अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी, जिसका ऐलान हाल ही में किया गया है।

Latest Bollywood News