A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने छुए चिरंजीवी की मां के पैर, ANR अवॉर्ड समारोह से वीडियो हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन ने छुए चिरंजीवी की मां के पैर, ANR अवॉर्ड समारोह से वीडियो हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी की मां के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। एएनआर पुरस्कार समारोह का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो सबका दिल जीत रहा है। वहीं बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी एक कविता की कुछ पंक्तियां भी साझा कीं।

Amitabh Bachchan- India TV Hindi Image Source : X अमिताभ बच्चन ने छुए चिरंजीवी की मां के पैर।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोमवार को हैदराबाद में एक भव्य समारोह में तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी को एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर बात करते हुए बिग बी ने कहा कि अब वह खुद को 'तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सदस्य' कह सकते हैं। उन्होंने दिग्गज तेलुगु अभिनेता-निर्माता अक्किनेनी नागेश्वर राव (1923-2014) को भी श्रद्धांजलि दी, जिनके सम्मान में अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना की गई थी। इसी बीच अमिताभ बच्चन का चिरंजीवी की मां के पैर छूते हुए एक वीडियो सामने आया है जो लोगों के बीच चर्चा में है।

अमिताभ बच्चन ने छुए चिरंजीवी की मां के पैर

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सितारों से सजी एएनआर अवॉर्ड सेरेमनी में चिरंजीवी की मां से आशीर्वाद लिया। सुपरस्टार सोमवार शाम को हैदराबाद पहुंचे और इस भव्य कार्यक्रम में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े। ऑनलाइन सामने आए वीडियो में अमिताभ को चिरंजीवी और नागार्जुन इवेंट में ले गए जहां उन्होंने अभिनेता को सीट पर बैठाने से पहले चिरंजीवी की मां से मिलवाया। वीडियो में बिग बी ने विनम्रतापूर्वक हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और उनके पैर भी छुए। यह दिल को छू लेने वाला पल कैमरे में कैद हो गया।वहीं अमिताभ से चिरंजीवी की मां को बात देख चिरंजीवी मुस्कुराते हुए नजर आए।

यहां वीडियो देखें:

चिरंजीवी को बिग बी ने किया सम्मानित

अमिताभ ने कई अन्य तेलुगु सितारों से भी मुलाकात की। कार्यक्रम में एंट्री करते ही नागार्जुन को उनके पैर छूते और  उनका आशीर्वाद लेते देखा गया। मंच पर, नागा चैतन्य ने भी बिग बी के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। उनके साथ उनकी होने वाली पत्नी शोभिता धुलिपाला भी थीं। दिग्गज अभिनेता ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। अमिताभ बच्चन ने चिरंजीवी को एएनआर पुरस्कार प्रदान किया। एक्स पर समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा,'भावनाओं और पुरानी यादों से भरी एक शाम... परिवार और इंडस्ट्री एएनआर नागेश्वर राव को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं... मुझे इस शाम का हिस्सा बनाने के लिए नाग का बहुत-बहुत आभार और चिरंजीवी आपको एएनआर पुरस्कार प्रदान करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।'

बिग बी ने नागार्जुन की तारीफ की

अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की पंक्तियां भी शेयर कीं। बोले, 'मेरे बेटे, सिर्फ इसलिए कि तुम मेरे बेटे हो इसका मतलब यह नहीं है कि तुम मेरे उत्तराधिकारी होगे। जो मेरे उत्तराधिकारी हैं, वे मेरे बेटे होंगे।' दिग्गज अभनिेता ने आग कहा, 'नाग, आपने और आपके परिवार ने साबित कर दिया है कि आप इस महान व्यक्तित्व के सच्चे उत्तराधिकारी हैं।'

Latest Bollywood News