A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ बच्चन ने परिवार में हुई लव मैरिज पर तोड़ी चुप्पी, जया-ऐश्वर्या सबके बताए धर्म, बहू को लेकर कही ये बात

अमिताभ बच्चन ने परिवार में हुई लव मैरिज पर तोड़ी चुप्पी, जया-ऐश्वर्या सबके बताए धर्म, बहू को लेकर कही ये बात

अमिताभ बच्चन अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपने परिवार से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। जब भी कभी उन्हें मौका मिलता है वह अपने परिवार के सदस्यों से जुड़ी बातें जरूर शेयर करते हैं और अब उन्होंने बच्चन फैमिली में हुई लव मैरिज पर चर्चा की है।

Amitabh Bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बच्चन फैमिली में लव मैरिज पर बिग बी ने कही ये बात

अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर व्यस्त चल रहे हैं। शो में अक्सर बिग बी कंटेस्टेंट्स के साथ दिल खोलकर बात करते हैं और जब कोई कंटेस्टेंट उनसे कोई सवाल करता है तो उसका जवाब भी देने से पीछे नहीं हटते। अब हालिया एपिसोड में बिग बी ने अपने परिवार में हुई लव मैरिज पर चर्चा की। एपिसोड में कंटेस्टेंट आशुतोष सिंह ने बिग बी के आगे अपनी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल से उनकी अपने पैरेंट्स से बात नहीं हुई है। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया।

कंटेस्टेंट ने बिग बी के सामने सुनाया दुखड़ा

आशुतोष सिंह ने बताया कि उनके पैरेंट्स उनसे बात नहीं कर रहे क्योंकि उन्होंने लव मैरिज की है। साथ ही आशुतोष ने भी बताया कि उनकी फैमिली नियमित रूप से कौन बनेगा करोड़पति देखती है, इसलिए वो इस शो में आए हैं। इस पर बिग बी इमोशनल हो गए और उन्होंने जवाब दिया- 'मुझे उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता आपसे फिर से जरूर बात करेंगे। आप उनसे वो बात कर सकेंगे, जिसके लिए आप इतने समय से तरस रहे हैं।'

घर में हुईं लव मैरिज पर क्या बोले बिग बी?

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार में हुई लव मैरिज पर बात की। उन्होंने अपने पूरे परिवार में हुई शादियों पर चर्चा करते हुए कहा- 'हम उत्तर प्रदेश के हैं, लेकिन चले गए बंगाल। (जया बच्चन बंगाली हैं)। हमारे भाई साहब सिंधी परिवार में पहुंच गए और हमारी बिटिया की शादी पंजाबी परिवार में हुई है.. और बिटवा (अभिषेक) के बारे में तो आप सभी जानते हैं। बहू मैंगलोर की हैं। बाबूजी कहते थे कि 'देश के कोने-कोने से ब्याह कर लाए हैं सबको।'

82 साल की उम्र में भी सुपर एक्टिव हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन की इस बात ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बी 82 साल के हैं और इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। फिल्मों के साथ-साथ बिग बी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' भी होस्ट कर रहे हैं। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन साल की ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898: एडी' में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारे अहम मुख्य भूमिका में हैं।

Latest Bollywood News