A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'अटकलें ही अटकलें', बेटे-बहू के तलाक की अफवाहों पर फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा, लंबे-चौड़े ब्लॉग में खोलकर रख दिया दिल

'अटकलें ही अटकलें', बेटे-बहू के तलाक की अफवाहों पर फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा, लंबे-चौड़े ब्लॉग में खोलकर रख दिया दिल

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों पर अब परिवार मुखिया अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने तमाल अफवाहों पर अपने लंबे-चौड़े पोस्ट से विराम लगा दिया है। उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए आपको बताते हैं।

Amitabh Bachchan, abhishek bachchan, aishwarya rai- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीते एक साल से सुर्खियों में लगातार बने हुए हैं। आए दिन इनके अलगाव और तलाक की अफवाहें फैल रही हैं। लंबे समय से पूरा बच्चन परिवार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए था। अभिषेक और ऐश्वर्या राय भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे थे, लेकिन अब लगता है कि सभी सीमाएं पार हो गई हैं और बच्चन परिवार के सब्र का बांध टूट गया है। इस मामले पर अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है और परिवार के सबसे बड़े होने के नाते सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। अमिताभ बच्चन ने साफ कर दिया है कि जिन बातों पर चर्चाएं तेज हो रही हैं वो बिना किसी तथ्य के हैं और वो पूरी तरह से झूठ हैं। उन्होंने ये भी साफ किया कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। एक्टर ने सारी बातें अपने ब्लॉग में लिखी हैं, जिसमें उन्होंने अपना दिल खोलकर रख दिया है। 

अफवाहों को सिरे से नकारा

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अलग होने और जीवन में इसकी मौजूदगी पर विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की आवश्यकता होती है। मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कहता हूं, क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और इसकी गोपनीयता मेरे द्वारा बनाए रखी जाती है। अटकलें तो अटकलें ही हैं। वे बिना सत्यापन के अटकलें लगाए गए झूठ हैं। सत्यापन चाहने वालों द्वारा अपने व्यवसाय और पेशे के विज्ञापनों को प्रमाणित करने के लिए मांगे जाते हैं, मैं उनकी अपनी पसंद के पेशे में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं समाज की सेवा में उनके प्रयास की सराहना करूंगा, लेकिन असत्य या चयनित प्रश्नचिह्नित जानकारी उनके लिए एक कानूनी सुरक्षा हो सकती है जो सूचना देती है, लेकिन संदिग्ध विश्वास का बीज इस सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले प्रतीक, प्रश्नचिह्न के साथ बोया जाता है।'

मीडिया पर उठाए सवाल

इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, '? जो भी आप लिखना चाहते हैं, उसे व्यक्त करें, लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है, बल्कि आप चुपके से यह भी चाहते हैं कि पाठक उस पर विश्वास करे और उसका विस्तार करे, ताकि आपके लिखे हुए को मूल्यवान माना जाए और दोहराया जाए। आपकी सामग्री समाप्त हो गई है, केवल उस एक पल के लिए नहीं, बल्कि कई पलों के लिए। पाठक जब उस पर प्रतिक्रिया करता है, तो वह सामग्री को विस्तार देता है। प्रतिक्रिया विश्वास में या नकारात्मक में हो सकती है, जो भी हो, पढ़ने वाले को विश्वसनीयता दें और यही लेखक का व्यवसाय है। उसकी व्यवसायिक निर्भरता।'

अमिताभ ने इस तरह किया बात का अंत

इस बात को अंत की ओर ले जाते हुए अमिताभ ने कहा, 'दुनिया को असत्य या प्रश्नवाचक असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया। इसने विषय व्यक्ति या परिस्थिति को कैसे प्रभावित किया होगा, यह आपके हाथों से धो दिया गया है। आपका विवेक, यदि कभी था तो उसे दबा दिया गया है..?????? मैंने इस पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। तो यह रहा.., अगले पर चलते हैं, प्रत्येक पेशे में ये गुण हो सकते हैं और यह लेखन में मेरी सुरक्षा है।'

काफी दिनों से लगाई जा रही अटकलें

बता दें, लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों को तूल मिल रहा है। कई मौकों पर दोनों के साथ नजर न आने को लोग अलगाव से जोड़ कर देख रहे हैं। हाल ही में बेटी आराध्या के जन्मदिन पर भी कोई पोस्ट सामने नहीं आया और इसके बाद भी लोग ऐसी ही अफवाहों को तूल देने लगे, जिसके बाद अब अमिताभ ने चुप्पी तोड़ते हुए पूरा मामला साफ कर दिया है।

Latest Bollywood News