A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Amitabh Bachchan Birthday: 'छोरा गंगा किनारे वाला' से लेकर ये गाने हैं सदाबहार, आज भी महफिल में भर देता है रंग

Amitabh Bachchan Birthday: 'छोरा गंगा किनारे वाला' से लेकर ये गाने हैं सदाबहार, आज भी महफिल में भर देता है रंग

Amitabh Bachchan Birthday:अभिनेता अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। कहानी के साथ उनकी फिल्मों के गाने का भी लोगों में एक अलग क्रेज था। यहां हम ये कह सकते हैं कि अमिताभ बच्चन के गाने अब भी हिट हैं, क्योंकि आज भी लोग उनके फिल्मों के गाने खूब सुनते हैं।

Amitabh Bachchan , Amitabh Bachchan Songs- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Amitabh Bachchan Top Hindi Songs

Highlights

  • अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं
  • बिग बी के गाने और फिल्म आज भी हिट है
  • अमिताभ का जन्म यूपी के प्रयागराज में हुआ था

Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन आज 80 वर्ष के हो गए हैं। इस खास मौके पर बिग बी के फैंस उनपर खूब प्यार बरसा रहे हैं। आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे तक भर-भर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय से बॉलीवुड और दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है। 80 साल में भी उनमें एक अलग ही स्फूर्ति देखने को मिलती हैं। सकरात्मकता से भरे अमिताभ जब भी किसी मंच पर आते हैं तो महफिल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। अमिताभ के गाने आज भी शादी और पार्टी की जान बनी हुई  है। इतना ही नहीं महानायक के गाने के बिना तो होला का त्यौहार भी फिका सा लगता है। ऐसे में आज हम आपको अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हिट गानों की लिस्ट बताने जा रहे हैं। इन गानों की वजह से बिग बी अब भी हर महफिल के 'शहंशाह' बने हुए हैं।

यहां सुने अमिताभ बच्चन के हिट Songs

1. खईके पान बनारस वाला (डॉन)

2. ओ साथी रे (मुकद्दर का सिकंदर)

3. अपनी तो जैसे तैसे (लावारिस)

4.  कजरा रे (बंटी और बबली)

5. देखा एक ख्वाब (सिलसिला)

6. मेरे अंगने में (लावारिस)

7. मैं यहां तू वहां (बागवान)

8. रंग बरसे (सिलसिल)

9. पग घूंघरू (नमक हलाल)

10. परदेसिया ये सच है पिया (मिस्टर नटवरलाल)

 

अपने अभिनय से जीता सबका दिल

अमिताभ बच्चन के हाव-भाव और रंग-ढंग के साथ साथ उनकी आवाज भी उनको एक सफल अभिनेता बनाती है। कई बार फिल्म यह मांग कर सकती है कि कलाकार बिना किसी शब्द के सिर्फ चेहरे के भाव और शरीर की भाषा का इस्तेमाल कर अपनी एक अलग छाप छोड़े। इससे उनकी क्षमता का पता चलता है। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने हमेशा ही अपने हुनर से एक शानदार प्रदर्शन देकर सबको खुश किया है। अमिताभ की वो फिल्में जिसमें उन्होंने अपनी आवाज के बिना कई तरह की भावनाओं को प्रदर्शित किया। जैसे- 'आनंद',  'दीवार', 'कालिया', 'जंजीर', 'शोले', 'याराना'

ये भी पढ़ें-

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक डायलॉग्स, जिसने बिग बी को बना दिया बॉलीवुड का 'शहंशाह'

Amitabh Bachchan Birthday: 80 के हुए बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन ने ऐसे किया विश

 

Latest Bollywood News