साउथ के मेगास्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के अलावा कई दिनों से संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर भी चर्चा में बने हुए है। हाल ही में अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के लिए संध्या थियेटर में बुलाया था, जिसके बाद भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हुए थे। इसके बाद इस मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह 7 बजे उन्हें रिहा कर दिया गया। इसी बीच हैदराबाद संध्या थिएटर के लेटर के वायरल होते ही पुलिस ने नया अपटेड देते हुए सच का खुलासा किया है।
हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर को दी थी चेतावनी
'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पुलिस ने कोर्ट में दलील दी थी कि उन्होंने प्रबंधन से अभिनेता को शो में न आने के लिए कहने को कहा था। अब इस पत्र के सार्वजनिक होने से कहानी में नया मोड़ आ गया है। चिक्कड़पल्ली पुलिस द्वारा संध्या थिएटर के प्रबंधन को कथित तौर पर लिखा गया एक नोट सामने आया है, जिसमें उन्हें 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के लिए अल्लू अर्जुन को थिएटर में आमंत्रित न करने की चेतावनी दी गई थी। हैदराबाद पुलिस का ये लेटर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Image Source : India Tvहैदराबाद पुलिस का लेटर
संध्या थिएटर भगदड़ मामले पर नया अपडेट
चिक्कड़पल्ली पुलिस अधिकारियों के हस्ताक्षर और मुहर वाले इस पत्र में थिएटर प्रबंधन को सूचित किया गया था कि थिएटर में छोटी जगह और आस-पास होटल होने के कारण भगदड़ की संभावना है। इसी कारण प्रबंधन को 4 और 5 दिसंबर को फिल्म देखने के लिए स्टार्स को थिएटर में न बुलाने की सलाह दी गई। वहीं हाल ही में थिएटर प्रबंधन ने एक पत्र सार्वजनिक कर बताया कि इस बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था कि अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फिल्म के अन्य कलाकार प्रीमियर शो में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले पुलिस ने कोर्ट में दलील दी थी कि उन्होंने प्रबंधन से अभिनेता को शो में न आने के लिए कहने को कहा था। अब इस पत्र के सार्वजनिक होने से कहानी में नया मोड़ आ गया है।
Image Source : India Tvसंध्या थियेटर का लेटर
थियेटर मैनेजमेंट ने मांगी थी सुरक्षा
संध्या थियेटर मैनेजमेंट ने दावा किया था कि उन्होंने अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा 2' के प्रीमियर से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। इसके बावजूद, पुलिस ने इंतजाम नहीं किए। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि थिएटर ने कोई जानकारी नहीं दी।
Latest Bollywood News