A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'पुष्पा 2' भगदड़ मामले में हुई गिरफ्तारी, अल्लू अर्जुन से जुड़े इस शख्स पर उठीं उंगलियां

'पुष्पा 2' भगदड़ मामले में हुई गिरफ्तारी, अल्लू अर्जुन से जुड़े इस शख्स पर उठीं उंगलियां

इवेंट परमिट से लेकर महिला की मौत तक 'पुष्पा 2' भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की गई। इसके अलावा इस मामले में एक गिरफ्तारी भी की गई है। बताया जा रहा है कि इस शख्स के चलते ही भगदड़ मची।

Allu Arjun - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अल्लू अर्जुन।

हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के सिलसिले में हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन से पूछताछ की। तीन घंटे की पूछताछ के बाद एक्टर अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं। इस पूरे मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इतना ही नहीं फिल्म स्टार के बाउंसर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। माना जा रहा है कि ये भगदड़ उसके ही खराब व्यवहार का नतीजा है। इस मामले में अब उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी बीते दिन ही हो गई थी। 

अल्लू अर्जुन का बाउंसर गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में हुई भगदड़ की घटना में अल्लू अर्जुन के साथ आए मुख्य बाउंसर एंथनी को गिरफ्तार कर लिया है। एंथनी को कल चिक्कड़पल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने मशहूर हस्तियों को बाउंसर मुहैया कराने से लेकर उन बाउंसरों को संगठित करने तक में अहम भूमिका निभाई है। संध्या थिएटर में हुई भगदड़ की घटना से संबंधित सीन रिकंस्ट्रक्शन के लिए एंथनी को आज पुलिस वहां ला सकती है। पुलिस का मानना ​​है कि भगदड़ के पीछे एंथनी का व्यवहार मुख्य कारण था। पुलिस ने कहा कि अल्लू अर्जुन की सुरक्षा में खड़े बाउंसरों ने भीड़ को इधर-उधर धकेला, जिसके कारण भगदड़ मची। इसीलिए पुलिस ने उन बाउंसरों के आयोजक की भूमिका निभाने वाले एंथनी को गिरफ्तार किया और मंगलवार को उससे भी पूछताछ की गई।

घर लौटे अल्लू अर्जुन

हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद एक्टर अल्लू अर्जुन अब घर लौट आए हैं। पुलिस स्टेशन से बाहर आते हुए एक्टर का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में उन्हें एक काली कार में वापस लौटते हुए देखा जा सकता है। एक्टर से ये पूछताछ करीब तीन घंटे तक चली।

क्या है पूरा मामला

बता दें, 4 दिसंबर को अल्लु अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपने परिवार और अपनी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ पहुंचे थे। फिल्म की रिलीज का दर्शकों के साथ जश्न मनाने का एक्टर का उद्देश्य था, लेकिन इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसी महिला के 8 साल के बच्चे को काफी गंभीर चोट आईं। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी मामले में पुलिस की कर्रवाई जारी है। तेलंगाना सरकार और अल्लू अर्जुन के बीच भी तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है।

Latest Bollywood News