A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आलिया भट्ट, 'ब्रह्मास्त्र' निर्देशक अयान मुखर्जी संग पहुंची बंगला साहिब गुरुद्वारा, टीजर रिलीज से पहले टेका मत्था

आलिया भट्ट, 'ब्रह्मास्त्र' निर्देशक अयान मुखर्जी संग पहुंची बंगला साहिब गुरुद्वारा, टीजर रिलीज से पहले टेका मत्था

मल्टीस्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीजर रिलीज हो जाएगा। इस सिलसिले में आलिया दिल्ली पहुंची है। एक्ट्रेस ने बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर पत्था टेका।

<p>अयान मुखर्जी और...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ALIAABHATT अयान मुखर्जी और आलिया भट्ट 

Highlights

  • आलिया और अयान ने 'ब्रह्मास्त्र' टीजर रिलजी से पहले बंगला साहिब पहुंचकर टेका मत्था।
  • आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट।

'ब्रह्मास्त्र' का टीजर लॉन्च होने से पहले एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी दिल्ली के मशहूर  गरुद्वारे बंगला साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका।

Image Source : instagramआलिया भट्ट और अयान मुखर्जी 

करण जौहर की पार्टी के बाद फैला था कोरोना, फिल्ममेकर ने दी सफाई

इस दौरान आलिया भट्ट ग्रीन कलर के सूट और मैचिंग दुपट्टे में नजर आईं। वहीं अयान कैजुअल लुक में दिखे।

Image Source : instagramआलिया भट्ट और अयान मुखर्जी

आलिया ने गुरुद्वारे की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-' आशीर्वाद, आभार और प्रकाश'।

Image Source : instagramगरुद्वारा बंगला साहिब

बता दें कि आलिया ने बीते दिनों सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के टीजर का ऐलान किया था। 

Image Source : instagramब्रह्मास्त्र पोस्टर

करण जौहर निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है।  इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आने वाले हैं। फिल्म करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। आलिया और रणबीर को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

संजय कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

करण जौहर की पार्टी में शामिल आलिया भट्ट समेत इन सेलेब्स की कोविड रिपोर्ट आई निगेटिव

सुष्मिता सेन: "मेरे पिता ने मुझसे कहा कि 'आर्या 2' देखने के बाद उन्हें मुझ पर गर्व है!"

Latest Bollywood News