A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आलिया भट्ट पर पैंडमिक एक्ट के तहत हो सकती है कार्रवाई, दिल्ली जाकर तोड़ा नियम

आलिया भट्ट पर पैंडमिक एक्ट के तहत हो सकती है कार्रवाई, दिल्ली जाकर तोड़ा नियम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर कार्रवाई हो सकती है। आलिया कोविड नियमों के खिलाफ जाकर दिल्ली गई थीं, और मना करने पर भी वापस मुंबई आ गईं।

आलिया भट्ट- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM- ALIA BHATT आलिया भट्ट

Highlights

  • बीएमसी के नियमों के मुताबिक हाई रिस्क संपर्क वाले व्यक्तियों को 14 दिन होम क्वारंटीन जरूरी है।
  • आलिया भट्ट की रिपोर्ट कोविड निगेटिव आई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर पैंडमिक एक्ट के तहत कारर्वाई हो सकती है। आलिया भट्ट की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी, मगर बीएमसी के नियमों के मुताबिक हाई रिस्क संपर्क वाले व्यक्तियों को 14 दिन होम क्वारंटीन जरूरी है, मगर ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर के लॉन्च के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ दिल्ली आ गईं, और यहां कई लोगों से भी मिलीं। ऐसे में आलिया ने नियम तोड़ा है। बीएमसी इस मामले की जांच कर रही है।

आलिया भट्ट के दिल्ली जाने की जानकारी मिलने पर बीएमसी H West वॉर्ड के स्वास्थ्य विभाग ने आलिया के मैनेजर से बुधवार को संपर्क किया था। स्वास्थ्य विभाग ने आलिया से कहा था कि आपने नियम तोड़ा है ऐसे में आप दिल्ली में ही रुके, वापस मुंबई ना आएं, जिससे और लोगों तक ये वायरस ना फैले। मगर इस बार भी आलिया नहीं मानीं और देर रात मुंबई वापस आ गईं।

Latest Bollywood News