A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पहली फिल्म से ही बन गईं स्टार, देश-विदेश में कमाया नाम, हर रोल से छोड़ी अलग छाप

पहली फिल्म से ही बन गईं स्टार, देश-विदेश में कमाया नाम, हर रोल से छोड़ी अलग छाप

महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर में जन्मीं आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग का दमखम बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड और साउथ में भी दिखा चुकी हैं। आज वह ग्लोबल स्टार बन छाई हुई हैं।

alia bhatt- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आलिया भट्ट

ग्लोबल स्टार आलिया भट्ट शनिवार, 15 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद आलिया ने अपने स्टाइल और एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' थी, जिसमें उन्होंने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इस फिल्म से तीनों की किस्मत चमक गई है। वहीं डेब्यू फिल्म के हिट होने के बाद आलिया भट्ट को कई बिग बजट फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और आज वह अपने बेहतरीन के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं।

आलिया भट्ट ने जीते इने पुरस्कार

आलिया भट्ट ने हॉलीवुड डेब्यू गैल गैडोट, जेमी डोर्नन की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से किया था तो वहीं साउथ में आलिया ने एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित तेलुगु पीरियड फिल्म 'आरआरआर' (2022) से धूम मचा दिया। एक्ट्रेस हर किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से प्ले करती हैं कि लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। इतना ही अपने टैलेंट के दम पर वह भारत का नाम कई बार रोशन कर चुकी हैं।  अब तक आलिया भट्ट को 60 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। सबसे खास बात तो यह थी कि आलिया को साऊदी अरब में ऑनरेरी एंटरटेनमेंट मेकर्स अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

हर रोल से दर्शकों के दिलों में बनाई जगह

आलिया भट्ट ने कई बेहतरीन किरदारों से बड़े पर्दे पर धूम मचाई है, जिसकी लिस्ट काफी लंबी है। इनमें 'राजी' 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'डियर ज़िंदगी' जैसी फिल्में शामिल है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया ने गंगूबाई का किरदार निभाया था। इस रोल को एक्ट्रेस का सबसे दमदार किरदार माना जाता है। 'राजी' में एक कश्मीरी लड़की के रोल में सभी का दिल जीत लिया। इन्हीं में से एक 'डियर ज़िंदगी' है, जिसमें आलिया ने करियर-रिलेशनशिप से परेशान एक लड़की का रोल प्ले किया था। 'हाईवे' एक्ट्रेस के करियर के लिए हुकुम का इक्का साबित हुआ है।

Latest Bollywood News