A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आलिया भट्ट ने पूछा कौन हैं किशोर कुमार? रणबीर कपूर ने किया नया खुलासा, पहली बार राहा को सुनाया था ये गाना

आलिया भट्ट ने पूछा कौन हैं किशोर कुमार? रणबीर कपूर ने किया नया खुलासा, पहली बार राहा को सुनाया था ये गाना

रणबीर कपूर जो इन दिनों अपनी फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में है। उन्होंने IFFI गोवा में अपनी पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे मैनेज करते हैं।

ranbir Kapoor, Raha Kapoor, Alia Bhatt- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

रणबीर कपूर एक बार फिर लोगों का दिल जीत रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी नन्हीं राजकुमारी राहा कपूर भी एक खास वजह से चर्चा में आ गई हैं। दो साल की हो चुकी राहा इस बार इंटरनेट पर अपने लुक्स और फेस एक्सप्रेशन नहीं बल्कि एक पुराने किस्से के सामने आने से लाइमलाइट में बनी हुई है। हर इवेंट में अपनी बेटी के बारे में बात करने वाले रणबीर ने 2024 के IFFI गोवा में बातचीत के दौरान बहुत ही दिलचस्प स्टोरी शेयर की जो लोगों के बीच अब चर्चा में है। अभिनेता ने हाल ही में अपनी बेटी के लिए गाया गया पहला गाना सुनाया, जिसके बाद प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं, लेकिन जब उन्होंने बताया कि आलिया भट्ट को किशोर कुमार के बारे में नहीं पता था तो सभी हैरान रह गए।

राहा को रणबीर ने सुनाया था राज कपूर की फिल्म का गाना

रणबीर कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें सभी पीढ़ियों के लोग क्यों पसंद करते हैं। अभिनेता ने हाल ही में गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में मंच पर कई किस्से सुनाए। अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए, रणबीर ने उस वक्त को याद किया जब उन्होंने कपूर खानदान की तरह राहा को अपने दादा राज कपूर की मशहूर फिल्म 'अनाड़ी' का एक बेहतरीन गाना सुनाया, जिसे सुन वह खुश हो गई थी। राहा के लिए उन्होंने जो पहला गाना बजाया था, वह 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार' था। साथ ही उन्होंने इस गाने के महत्व के बारे में बताते हुए कहा, 'यदि आप इस गीत के बोल ध्यान से सुनें... तो पता चलेगा कि यह हमारे जीवन से जुड़ा है।'

आलिया भट्ट ने पूछा कौन हैं किशोर कुमार?

रणबीर कपूर ने आगे कहा कि जब उनकी पत्नी आलिया भट्ट को दिग्गज संगीतकार किशोर कुमार के बारे में नहीं पता था तो वह हैरान हो गए थे। उन्होंने आलिया को बताया कि वो कौन है और क्यों मशहूर हैं। इस बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा, 'यह जीवन का चक्र है। लोग भूल जाते हैं और फिर कोई नया कलाकार आता है।' रणबीर ने आगे ये भी कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें। सिर्फ राज कपूर या किशोर कुमार को ही नहीं बल्कि ऐसे कई फिल्म निर्माता और कलाकार को भी, जिनका हमें हमेशा सम्मान करना चाहिए और मुझे आज ये सब कुछ कहने का मौका देने के लिए मैं IFFI का आभारी हूं।'

Latest Bollywood News