Published : Aug 11, 2022 20:03 IST, Updated : Aug 11, 2022, 20:03:13 IST
Akshay Kumar Viral Video: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’को लेकर चर्चा में हैं। बता दें आज उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर फैंस उनकी लगातार तारीफ कर रहे हैं। बता दें एक्टर बिना पैरों वाले एक शख्स के साथ डांस कर रहे हैं।
एक्टर संग जमकर किया डांस
बता दें ये वीडियो अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वीडियो दिल्ली का है जहां ‘रक्षा बंधन’ रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म को प्रोमोट करने पहुंचे थे। इसी बीच एक्टर विनोद ठाकुर से मिले जिनके दोनों पैर नहीं है। उस बीच विनोद ने अक्षय साथ डांस करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद विनोद स्टेज पर अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज के गाने 'है सौदा खरा-खरा' पर झूमकर डांस करने लगे। वहीं पहले तो अक्षय उनको गौर से देखते रहे, लेकिन फिर अक्षय भी उनके डांस में शामिल हो गए और दोनों ने मिलकर काफी धमाकेधार डांस किया।
अक्षय कुमार ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा - “एक एक्टर के तौर पर मैं हर रोज बहुत से लोगों से मिलता हूं, लेकिन कुछ ही ऐसा प्रभाव डालते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति विनोद ठाकुर से दिल्ली में रक्षाबंधन के प्रोमोशन के दौरान मुलाकात हुई। आपकी आत्मा कितनी शुद्ध और प्रेरक है”