लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिए आज देशभर के 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर आज वोटिंग होनी है। महाराष्ट्र की भी 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। मुंबई में भी आज वोटिंग होनी है, ऐसे में शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शेट्टी तक, कई बॉलीवुड सितारों ने फैंस से अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील की है। सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से वोट डालने की अपील की। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडियाके जरिए अपने फैंस से वोट डालने की अपील की।
अक्षय कुमार ने की अपील
अक्षय कुमार ने कहा- '20 मई को आपको मतधिकार का इस्तेमाल करने और अपना लोकसभा सदस्य चुनने का अवसर मिलेगा। यह अवसर पूरे पांच साल में एक बार मिलता है। तो इस अवसर को अपने हाथ से जाने ना दें, क्योंकि हर एक मत मायने रखता है। देश के लिए अपने कर्तव्य को जरूर निभाएं। जैसे मुंबई पुलिस अपना कर्तव्य निभाती है, हर मतदान केंद्र पर मुंबई पुलिस मौजूद होगी, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।'
शाहरुख खान ने भी किया ट्वीट
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने भी फैंस से वोट डालने की अपील की। शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 'एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते इस सोमवार को अपने राइट टू वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और वोट डालना चाहिए। हमें अपनी ड्यूटी को समझना चाहिए और इस ड्यूटी को निभाना चाहिए। हमें सोच-समझकर उसे चुनना चाहिए जो देश के लिए अच्छा लीडर हो। जाइए और वोट डालने के हम सभी के अधिकार को प्रमोट करिए।'
शिल्पा शेट्टी ने भी फैंस से की वोट डालने की अपील
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है और फैंस से वोट डालने की अपील की है। अपने वीडियो में शिल्पा ने कहा- 'मैं आप सभी से अपील करना चाहती हूं कि जितने भी मुंबईकर हैं, जो आज वोटिंग कर सकते हैं, वो कृपया जरूर मतदान केंद्र जाएं और अपना वोट डालें। क्योंकि, वोटिंग आपका हक है और आपको अपने इस हक का पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहिए।'
क्या बोले आयुष्मान खुराना?
आयुष्मान खुराना ने भी फैंस से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'आपका वोट आपकी आवाज है। अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें। मतदान आपका फर्ज है।' वहीं वीडियो में आयुष्मान कह रहे हैं- 'दोस्तों वक्त आ गया है मतदान का... लोकसभा इलेक्शन कई चरणों में हो रहे हैं और अब आपकी बारी है। हर वोट महत्वपूर्ण है। क्योंकि, आप तय करेंगे कि कौन से लीडर्स देश को सही दिखाएंगे। आपका वोट आपकी आवाज है। तो वोट करें और अपनी आवाज को गिनती में शामिल करें, क्योंकि मिलकर हम अपने देश का उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। मतदान आपका फर्ज है। चलिए चुनाव के इस पर्व में हम सब हिस्सा लें, जय हिंद।'
Latest Bollywood News