Akshay Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिज़ी एक्टर अक्षय कुमार सालभर बॉक्स ऑफिस पर छाए रहते हैं। फिल्में चले या न चले, लेकिन एक्टर हर वक्त किसी न किसी फिल्म की शूटिंग में बिज़ी रहते ही हैं। सालों से ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले खिलाड़ी कुमार ऑन स्क्रीन एक्टिंग करने से पहले कई तरह की तैयारी करते हैं। उनके कपड़ों से लेकर मेकअप , बालों से लेकर डायलॉग्स तक के पीछे कई लोग छिपे होते हैं। जो कभी पर्दे पर नज़र नहीं आते।
ऐसा ही एक शख्स अक्षय कुमार की ज़िंदगी में भी था। जो अब नहीं रहा। एक्टर के हेयर ड्रेसर का निधन हो गया है। अक्षय कुमार ने अपने हेयर ड्रेसर के लिए ट्वीट करते हुए उनकी मौत का दुख ज़ाहिर किया है। अक्षय ने लिखा है कि - आप अपने फंकी हेयर स्टाइल और संक्रामक मुस्कान के साथ भीड़ से बाहर खड़े थे। हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि मेरा एक बाल भी खराब न हो। सेट का जीवन, मेरे हेयर ड्रेसर 15 साल से अधिक समय से, मिलन जाधव। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने हमें छोड़ दिया है ... मैं आपको याद करूंगा मिलानो, ओम शांति।
बता दें - एक हेयर ड्रेसर की लाइफ पर्दे के पीछे तक ही सीमित रह जाती है। लेकिन अपना काम 15 साल तक ईमानदारी के साथ करना मज़ाक की बात नहीं होती। इस पोस्ट से ये साफ ज़ाहिर है कि अ7य कुमार को मिलन के जाने का काफी दुख है। सोशल मीडिया पर एक्टर फैंस मिलन के आत्म की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं।
Latest Bollywood News