बीते रोज पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। बॉलीवुड सितारों ने भी इस त्योहार में हिस्सा लिया और उत्साह के साथ मकर संक्रांति और लोहड़ी मनाई। इस मौके पर अक्षय कुमार ने भूत बंगले पर परेश रावल के साथ पतंग उड़ाई। तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां को लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही शादी के बाद पहली लोहड़ी मना रहे एक और बॉलीवुड कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने भी फैन्स के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही सनी देओल ने भी अपने फैन्स को लोहड़ी की बधाई दी है।
अक्षय कुमार की भूत बंगला पर उड़ी पतंग
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में परेश रावल भी नजर आने वाले हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हो रही है। यहीं पर अक्षय कुमार ने मकर संक्रांति का त्योहार मनाया और बंगले की छत पर ही पतंग उड़ाई। इस खास मौके पर परेश रावल पतंग का मांझा खींचते नजर आए। अक्षय कुमार ने खुद इसका एक वीडियो शेयर कर फैन्स को मकर संक्रांति की बधाई दी है।
शिल्पा शेट्टी ने मां को खिलाया लड्डू
बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने भी खास अंदाज में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें सबसे पहले शिल्पा शेट्टी भगवान की पूजा कर उन्हें प्रसाद लगा रही हैं। इसके बाद अपनी मां सुनंदा शेट्टी को लड्डू खिला रही हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर शिल्पा शेट्टी ने फैन्स को भी मकर संक्रांति की बधाई दी है।
सनी देओल ने शेयर की लोहड़ी की फोटो
सनी देओल ने भी अपने फैन्स के साथ लोहड़ी की तस्वीरें शेयर की हैं। सनी देओल अपने घर के बाहर ही शर्ट-पैंट में नजर आ रहे हैं। यहां बैंच पर बैठे सनी देओल ने लोहड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लोहड़ी की बधाई दी है। वहीं सनी देओल की इस तस्वीर पर फैन्स ने भी उन्हें बधाइयों की झड़ी लगा दी।
इसके साथ ही शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी मना रहे बॉलीवुड कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने भी अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कृति और पुलकित ने अपनी फोटो शेयर की हैं। कृति ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'काफी क्यूट! हमारी पहली लोहड़ी।' दोनों के फैन्स ने भी उन्हें बधाई दी है।
Latest Bollywood News