इन बड़े स्टार्स की फिल्में होंगी आमने-सामने, क्या बॉक्स ऑफिस क्लैश से निर्माताओं को नहीं लगता है डर?
इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरस्टार्स की फिल्मों का क्लैश होने वाला है। इसमें अक्षय कुमार, जूनियर एनटीआर और राम चरण, आमिर खान, यश की फिल्में शामिल हैं।
इस साल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों की टक्कर देखी जा सकती है। आरआरआर, बच्चन पांडे, केएफजी चैप्टर 2 और लाल सिंह चड्ढा जैसी कई मेगा-स्टारर फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी। इस भिड़ंत का असर इन फिल्मों के कलेक्शन पर पड़ सकता है। हालांकि, रिलीज से पहले ही इन फिल्मों ने थिएटर राइट्स, सैटेलाइट राइट्स, और ओटीटी राइट्स के जरिए पहले ही कमाई से अपनी झोलियां भर लेती हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस इन फिल्मों का असली लिटमस टेस्ट होता है।
मौजूदा वक्त में फिल्मी थिएटर 50 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ कहीं-कहीं चल रहे हैं तो कहीं-कहीं सिनेमाघरों में ताला लगाया गया है। ऐसे जब बड़े बजट की फिल्में रिलीज की जाएंगी तो इसकी परफॉर्मेंस को लेकर निर्माताओं की सिरदर्दी बनी होगी। इसलिए, एक ही दिन में दो या तीन बड़े बजट की फिल्में रिलीज करना कोई अच्छा विचार नहीं है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इन सुपरस्टार्स को अब बॉक्स ऑफिस क्लैश का डर नहीं है।
लाल सिंह चड्ढा की हो सकती है केजीएफ चैप्टर 2 से टक्कर
शुक्रवार, 22 जनवरी को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने घोषणा की कि वे लाल सिंह चड्ढा को अपनी तय तारीख 14 अप्रैल को ही रिलीज करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि यह वही तारीख है, जब साउथ सुपरस्टार यश स्टारर मचअवेटेड फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 रिलीज हो रही है। खैर, आमिर अकेले नहीं हैं जिसकी फिल्म का साउथ की फिल्म के टक्कर होगा। अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी।
बच्चन पांडे और आरआरआर की होगी भिड़ंत
अक्षय कुमार-स्टारर बच्चन पांडे के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। यह फिल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। साथ ही, आरआरआर की टीम ने ये भी घोषणा की कि अगर देश में महामारी की स्थिति बेहतर हो जाती है और अगर थिएटर पूरी क्षमता के साथ खुलते हैं, तो वे 18 मार्च को अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं।
जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म पहले 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के मामलों में आए उछाल के कारण, फिल्म की रिलीज को करना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर 'शमशेरा' के निर्माताओं ने भी अपनी फिल्म की रिलीज के लिए फिल्म 18 मार्च की तारीख चुनी।
'आदिपुरुष; से भिड़ेगी 'रक्षा बंधन'
बाहुबली अभिनेता प्रभास की 'आदिपुरुष' और अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' आधिकारिक तौर पर 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने वाली हैं। दोनों फिल्में अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं। आदिपुरुष में प्रभास के साथ कृति सेनन 'सीता' का किरदार निभाती नजर आएंगी और रक्षा बंधन में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
'रनवे 34' के साथ 'हीरोपंती 2' और 'आरआरआर' की हो सकती है टक्कर
जहां हर साल ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान राज करते हैं, वहीं इस साल एक नहीं बल्कि तीन कलाकार इस मौके के लिए लड़ेंगे। इस साल ईद पर अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 रिलीज होगी। अगर आरआरआर की रिलीज की तारीख आगे बढ़ जाती है, तो निर्माता इसे ईद पर रिलीज कर सकते हैं।