A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अब जागेगी अक्षय कुमार की किस्मत! 25 साल बाद मिला लेडी सुपरस्टार का साथ, 'भूत बंगला' पर हुआ स्वागत

अब जागेगी अक्षय कुमार की किस्मत! 25 साल बाद मिला लेडी सुपरस्टार का साथ, 'भूत बंगला' पर हुआ स्वागत

'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार और परेश रावल की दमदार जोड़ी इस फिल्म में नजर आएगी। वहीं 25 साल बाद अक्षय कुमार को एक हसीना का भी साथ मिला। अब लगता है एक्टर की किस्मत पलटेगी।

Akshay Kumar, tabu, Bhoot Bangla- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अक्षय कुमार और तब्बू।

प्रियदर्शन की 'भूत बंगला' को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। पहले अक्षय कुमार और प्रियदर्शन के लंबे अरसे बाद हुए मिलाप ने लोगों का ध्यान खींचा और अब इसकी शानदार कास्ट लोगों को अमेज कर रही है। लोगों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्मों में से एक है और इसमें देखने के लिए कई दिलचस्प पहलू होने वाले हैं। फिल्म की कास्ट इसे और भी स्पेशल बनाने वाली है। पहले अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी को परेश रावल का साथ मिला। सेट से सामने आई फोटो खूब चर्चा में रही और अब इस टीम को एक और हसीना का साथ मिल गया है। अब लग रहा है कि अक्षय कुमार की सोई हुई किस्मत जाग जाएगी। 

फिर साथ दिखेगी जोड़ी

25 साल बाद अक्षय कुमार और तब्बू एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। 'हेरा फेरी' के बाद अक्षय कुमार और तब्बू की ये पहली फिल्म होने वाली है। एक्ट्रेस, अक्षय के लिए एक बार फिर लेडी लक साबित हो सकती हैं। बॉलीवुड के ये दो दिग्गज जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, इतने सालों बाद फिर से एक साथ नजर आएंगे, जो दर्शकों के बीच एक खास उत्साह पैदा कर रहा है। अक्षय और तब्बू ने पहले भी हेरा फेरी के अलावा 'तू चोर मैं सिपाही' जैसी क्लासिक फिल्मों में एक साथ काम किया है। इतने सालों बाद उन्हें फिर से एक साथ देखन, फैंस के लिए एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है।

अक्षय ने लगाया गले

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें अक्षय कुमार और तब्बू जयपुर के सेट पर एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर उनके बीच की खास दोस्ती और कैमरे के सामने की केमिस्ट्री को दिखाती है, जो फैंस के बीच एक नई उत्सुकता का कारण बन रही है। उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा है, 'कुछ चीजें समय के साथ अच्छी कर आइकॉनिक बन जाती हैं!' बता दें, फिल्म की शूटिंग जयपुर में हो रही है। 

यहां देखें पोस्ट

फिल्म से जुड़ी जानकारी

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भूत बंगला' को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है। इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। 'भूत बंगला 2' अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Latest Bollywood News