A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Akshay Kumar की फिल्म 'Prithviraj' का बदला नाम, करणी सेना की डिमांड के बाद मेकर्स ने लिया फैसला

Akshay Kumar की फिल्म 'Prithviraj' का बदला नाम, करणी सेना की डिमांड के बाद मेकर्स ने लिया फैसला

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' का शीर्षक बदल दिया गया है जिसके बाद फिल्म का नाम अब 'सम्राट पृथ्वीराज' रखा गया है।

Samrat Prithviraj poster featuring Akshay Kumar, Manushi Chillar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ AKSHAYKUMAR Samrat Prithviraj poster featuring Akshay Kumar, Manushi Chillar  

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' का शीर्षक बदल दिया गया है, यशराज फिल्म्स द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, फिल्म का नाम अब 'सम्राट पृथ्वीराज' रखा गया है। पत्र श्री राजपूत करणी सेना को भेजा गया है। यह कदम श्री राजपूत करणी सेना द्वारा एडवोकेट राघवेंद्र मेहरोत्रा के माध्यम से एक जनहित याचिका के बाद आया है।

पत्र में लिखा है- "हम, यश राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, 1970 के दशक में अपनी स्थापना के बाद से अग्रणी प्रोडक्शन हाउस और वितरण कंपनियों में से एक रहे हैं और भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक के रूप में विकसित हो रहे हैं। हमने भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों का निर्माण किया है और मनोरंजन उद्योग में 50 से अधिक वर्षों से हमारी सद्भावना है।"

"हम सभी दर्शकों के आनंद के लिए लगातार कंटेंट बनाने और उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

Image Source : FILE IMAGEPrithviraj changed to Samrat Prithviraj

पत्र में आगे लिखा गया है- "हम फिल्म के वर्तमान शीर्षक के संबंध में आपकी शिकायत के बारे में हमें सचेत करने के आपके प्रयास की ईमानदारी से सराहना करते हैं, और आपको आश्वस्त करते हैं कि हमने किसी भी व्यक्ति (व्यक्तियों) की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं किया है और न ही इसका इरादा है। "

"वास्तव में, हम इस फिल्म के माध्यम से उनकी बहादुरी, उपलब्धियों और हमारे देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं।"

"हमारे बीच कई दौर की चचार्ओं के अनुसार, और उठाई गई शिकायत को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए, हम फिल्म का शीर्षक 'सम्राट पृथ्वीराज' में बदल देंगे।"

"हम हमारे बीच हुए आपसी समझौते की बहुत सराहना करते हैं कि आपको हमारी फिल्म के संबंध में कोई और आपत्ति नहीं है और आपके द्वारा पहले उठाए गए अन्य सभी बिंदु अब हमारे बीच विवाद का विषय नहीं है। हम श्री राजपूत करणी सेना और इसके लिए धन्यवाद देते हैं। सदस्यों को फिल्म में महान योद्धा के चित्रण से संबंधित हमारे अच्छे इरादों को समझने के लिए।"

इनपुट - आईएएनएस

Khatron Ke Khiladi 12 कंटेस्टेंट्स के नाम से हटा पर्दा, Rubina Dilaik से लेकर Shivangi Joshi तक ये हैं कंफर्म नाम, जानिए 

TV TRP List: टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' No.1 की गद्दी पर बरकरार, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने की दमदार वापसी

Karan Johar Birthday Party: धूमधाम से मना जन्मदिन,बधाई देने के लिए पार्टी में पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्स 

Latest Bollywood News