Akshay Kumar Highest Taxpayer Again: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हिंदी फिल्म उद्योग के सबसे अधिक टैक्स भरने वाले एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। इस बीच अक्षय कुमार को भारत के आयकर विभाग (Income Tax department) ने सम्मान पत्र से सम्मानित किया है, जिसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। हालांकि, अभिनेता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की ओर से उनकी टीम ने उनका यह सम्मान पत्र लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की ओर से उनकी टीम ने उनका यह सम्मान पत्र लिया है। वहीं, अक्षय कुमार पिछले 5 सालों से लगातार भारत के सबसे अधिक टैक्स भरने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल हैं।
फैंस जमकर लुटा रहे हैं प्यार
अक्षय के फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें बधाई देते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक फैंन ने सम्मान पत्र की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आयकर विभाग ने सुपरस्टार अक्षय कुमार को सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया है और उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग से सबसे अधिक करदाता करार दिया है। नफरत करने वालों को उन्हें कनेडियन कहने से पहले इसे देखना चाहिए।'
अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अक्षय कुमार आखिरी बार मानुषी छिल्लर के साथ 'सम्राट पृथ्वीराज' में नजर आए थे। फिलहाल खिलाड़ी कुमार टीनू देसाई की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन में हैं। इसके बाद वह अपनी आने वाली फिल्म 'रक्षाबंधन' के प्रमोशन में भी व्यस्त होंगे। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अक्षय 'सेल्फी', 'राम सेतु', 'ओह माई गॉड 2' में भी दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें -
Latest Bollywood News