Akshay Kumar: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। अक्सर ये दोनों सेलेब्स अपने घर परिवार की झलकियां अपने सोशल मीडिया के ज़रिए देते रहते हैं। हालांकि ये दोनों अपने बच्चों आरव और नितारा को लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करते हैं। लेकिन ख़ास ओकेज़न पर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की बेटी नितारा 10 साल की हुईं। इस मौके पर घर पर ही शानदार पार्टी आयोजित की गई। ट्विंकल ने नितारा के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में अक्षय मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं।
ट्विंकल ने शेयर की बर्थडे की तस्वीरें
नितारा की बर्थडे पार्टी में अक्षय और ट्विंकल खूब एंजॉय करते दिखे। ट्विंकल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘’हैप्पी बर्थडे माय ब्राइट, ब्यूटीफुल बेबी। इस बर्थडे पार्टी में अक्षय ट्विंकल के कुछ दोस्तों ने शिरकत की। ट्विंकल के पोस्ट पर बॉबी देओल, ताहिरा कश्यप और हुमा कुरैशी जैसे दोस्तों ने प्यारे-प्यारे कमेंट्स किए हैं।
अक्षय ने ऐसे किया था बेटी को बर्थडे विश
ट्विंकल से पहले अक्षय ने भी नितारा को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। अक्षय ने लिखा था, ‘’मेरा हाथ पकड़ने से लेकर अपना शॉपिंग बैग तक, मेरी बच्ची तेजी के साथ बड़ी हो रही है। आज मेरी बेटी 10 साल की हो गई है। इस बर्थडे के लिए मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। पापा आपसे बहुत प्यार करते हैं। इस वीडियो में वह अपनी बेटी का हाथ थामे हुए रेगिस्तान में चल रहे थे और वीडियो के बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे का म्यूजिक बज रहा था।
ये भी पढ़ें:
Latest Bollywood News