बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की इस साल रिलीज हुई पहली फिल्म 'भोला' (Bholaa) को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलने लगा है। अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' (Bholaa) राम नवमी के दिन 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर भले ही अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे दिन की कमाई को देखकर लगने लगा था कि फिल्म की रफ्तार धीमी हो चुकी है। लेकिन शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर फिल्म 'भोला' (Bholaa) की कमाई में जो उछाल देखने को मिला है उससे एक बात साफ है कि आने वाले लॉन्ग वीकेंड में भी फिल्म जबरदस्त कमाई करने वाली है।
'भोला' की कमाई में उछाल
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की 'भोला' (Bholaa) ने चौथे दिन 20-25% की वृद्धि के साथ अच्छा कारोबार किया है। फिल्म ने अपने खाते में 13 करोड़ नेट जमा किए हैं। फिल्म के इस कलेक्शन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले वीकेंड में इसकी कमाई 80 करोड़ के पार पहुंच सकती है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अभिनय की तारीफ हो रही है। तब्बू ने इसमें एसपी डायना का किरदार निभाया है जो अपनी जान पर खेलकर ड्रग्स के बड़े-बड़े जखीरों को पकड़ती है। फिल्म में अजय और तब्बू के साथ दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार जैसे बड़े सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन का बर्थडे गिफ्ट
2 अप्रैल को अजय देवगन ने अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, ऐसे में उनकी फिल्म ने भी 2 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। जो अजय देवगन के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। 'भोला' (Bholaa) की रिलीज से पहले अजय देवगन ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस के सवालों के खूब जवाब दिए थे। जहां उन्होंने अपने एक फैन को कहा था कि फिल्म रिलीज से पहले उनको रिजल्ट जैसी फीलिंग आती है। अजय देवगन ने फिल्म में एक्टिंग के साथ इसका निर्देशन भी किया है, इसकी शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों में हुई है।
यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के लिए पत्रलेखा के बदले तेवर, सत्या के घर में सई की होगी फिल्मी एंट्री
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहुंचे मुंबई, जल्द होगा दोनों का रोका!
माया के कारण टूटा Anuj-Anupamaa का सात जन्मों का रिश्ता, अनुपमा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Latest Bollywood News