A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इन 5 सितारों ने भी बॉलीवुड छोड़ पकड़ी संन्यास की राह, कोई कृष्ण भक्ति में हुई लीन तो किसी को रास आया ओशो धाम

इन 5 सितारों ने भी बॉलीवुड छोड़ पकड़ी संन्यास की राह, कोई कृष्ण भक्ति में हुई लीन तो किसी को रास आया ओशो धाम

बॉलीवुड में पहचान बनाने का सपना लेकर दाखिल होने वाले कलाकार लग्जरी लाइफस्टाइल की भी ख्वाहिश रखते हैं। ये वो लाइफस्टाइल है, जिसे छोड़ पाना आसान नहीं होता। लेकिन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने इस लाइफस्टाइल को छोड़ संन्यास की राह पकड़ ली।

actors became saint- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM इन कलाकारों ने पकड़ी संन्यास की राह

बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना लेकर हर रोज जाने कितने ही कलाकार मुंबई पहुंचते हैं, लेकिन इस इंडस्ट्री में पहचान बनाने में कुछ को ही कामयाबी मिलती है। एक तरफ कुछ ऐसे स्टार हैं जो स्टारडम के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, इनमें से कुछ सफल होते हैं तो कुछ बस एड़िया रगड़ते रह जाते हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पाती। दूसरी तरफ मनोरंजन जगत में कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जिन्होंने जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद ऐसा फैसला लिया, जिसने सबको चौंका दिया। इन सितारों ने सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली और संन्यास की राह पकड़ ली।

ओशो की शरण में पहुंच गए थे विनोद खन्ना

विनोद खन्ना 70 के दशक के सबसे सफल और हैंडसम अभिनेताओं में से थे, उन्होंने अपने करियर में कई सपरहिट फिल्में दीं। एक समय था जब उन्हें अमिताभ बच्चन के लिए बड़ी चुनौती माना जाने लगा था। उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा ही थी, इसी बीच विनोद खन्ना ने सबसे हैरानी भरा फैसला लिया। अपने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ उन्होंने संन्यास ले लिया। अपने करियर की बुलंदियों पर होते हुए वह ओशो की शरण में जा पहुंचे और उनके इस फैसले ने उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया था।

अनघा भोसले को रास आई कृष्ण भक्ति

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में नंदिनी के रोल से घर-घर में मशहूर हुई अनघा भोसले ने मात्र 23 साल की उम्र में एक्टिंग छोड़कर भक्ति की राह पकड़ ली। अनघा ने बीच में ही सीरियल छोड़ दिया और अपने संन्यासिन बनने का ऐलान करके सबको हैरानी में डाल दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि अब वह अपने धर्म के रास्ते पर चलना चाहती हैं और उनके लिए कर्म ही सबसे बड़ी पूजा है। इसी के साथ उनका कहना था कि वह अब ऐसी जगह काम नहीं करना चाहतीं, जहां ऐसी प्रतिस्पर्धा हो जो उनकी मान्यताओं को हर घड़ी आघात लगती है।

बरखा मदान भी बनीं संन्यासिन

90 के दशक की मशहूर अदाकारा रहीं और 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राय को टक्कर देने वालीं बरखा मदान ने भी सालों पहले अपना अभिनय करियर छोड़ दिया था। वह बौद्ध भिक्षु बन चुकी हैं। अभिनेत्री ने 2012 में बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला लिया और अब 13 सलों से फिल्मी दुनिया से दूर संन्यासिन का जीवन यापन कर रही हैं।

नुपुर अलंकार भी भक्ति में हुईं लीन

'दीया और बाती हम' फेम नुपुर अलंकार भी उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो ग्लैमर की चमचमाती दुनिया से दूरी बना चुकी हैं। उन्होंने अपने 27 साल के एक्टिंग करियर को छोड़ आध्यात्म का रुख किया और संन्यासिन बन गईं। उन्होंने साल 2023 में एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपने संन्यास लेने का ऐलान किया था।

इशिका तनेजा ने भी छोड़ी ग्लैमर की दुनिया

कभी ग्लैमर और फिल्मी दुनिया का हिस्सा रहीं इशिका तनेजा ने भी आध्यात्म की राह पकड़ ली है। इशिका ने शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा लेने के बाद भक्ति की ओर कदम बढ़ाए और ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ बताया है।

Latest Bollywood News