दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की मच अवेटेड फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) के ट्रेलर रिलीज की डेट आ गई है। फिल्म की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट के साथ नया पोस्टर भी शेयर किया है। मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन-1' की रिलीज के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार करने लगे थे। जहां पहली फिल्म की कहानी खत्म हुई थी, अब वहीं से अगली फिल्म की कहानी आगे बढ़ाई जाएगी। एक बार फिर सिंहासन के लिए महायुद्ध देखने को मिलने वाला है।
'पोन्नियन सेल्वन 2' ट्रेलर रिलीज डेट
इंस्टाग्राम पर फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) का पोस्टर शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने लिखा, 'उनकी आँखों में आग। उनके दिलों में प्यार। उनकी तलवारों पर खून। सिंहासन के लिए लड़ने के लिए चोल वापस आएंगे।' मणिरत्नम (Mani Ratnam) ने अपनी इस फिल्म के पहले पार्ट में चोल शासकों की कहानी दिखाई थी। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 29 मार्च को रिलीज होने वाला है। फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan 1) साल 2022 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही रही थी। इस फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन और कार्थी ने अपने दमदार अभिनय का परिचय दिया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
फिल्म में ऐश्वर्या का डबल रोल
फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan 1) में ऐश्वर्या ने डबर रोल निभाया था। हालांकि ये बाद फिल्म के क्लाइमैक्स में पता चली थी। अब देखना होगा कि इसके दूसरे पार्ट में ऐश्वर्या राय का किरदार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाता है या नहीं। अगर आपने इसके पहले पार्ट को अब तक नहीं देखा है तो अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिट फिल्म देकर बॉलीवुड में छा गई थी पाकिस्तान की ये हीरोइन, ऋषि कपूर की एक्ट्रेस अब दिखती है ऐसी
बोनी कपूर की बड़ी बेटी ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक फोटो तो खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए चाचू संजय कपूर
राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा के रिश्ते पर लगाई AAP सांसद ने मुहर, ट्विटर पर दी बधाई
Latest Bollywood News