A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द दिल्ली फाइल्स' करेगी डबल धमाका, इस दिन रिलीज होगा पहला पार्ट

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'द दिल्ली फाइल्स' करेगी डबल धमाका, इस दिन रिलीज होगा पहला पार्ट

'द कश्मीर फाइल्स' के मेकर्स अब 'द दिल्ली फाइल्स' की कहानी लेकर आ रहे हैं। इसको दो भाग में तैयार किया जा रहा है। इसके पहले पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। मेकर्स ने जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

The Delhi Files - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM द दिल्ली फाइल्स

फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए सुर्खियां बटोरने के लिए जाने जाते हैं। वो अपनी फिल्मों के जरिए विवादित मुद्दों को उठाते हैं और हलचल पैदा कर देते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी सफल फिल्में बनाने के बाद, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' के साथ एक और दिलचस्प कहानी कहने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म ने अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही खबरों में जगह बनाई हुई है। इसके अलावा फिल्ममेकर ने इसे अनोखा बनाने के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर एक लंबी और गहन रिसर्च की है।

दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म

अग्निहोत्री ने इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के साथ फिर से हाथ मिलाया है, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' की मेकिंग में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को काफी तारीफ मिली थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म किया था। अब मेकर्स ने फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो दो पार्ट्स में बनाई जाएगी। ऐसे में उन्होंने खुलासा किया है कि 'द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर' 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर 'द दिल्ली फाइल्स - द बंगाल चैप्टर' का एक दिलचस्प पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अपने कैलेंडर पर मार्क करें 15 अगस्त, 2025। कई सालों के रिसर्च के बाद द दिल्ली फाइल्स की कहानी एक पार्ट के लिए बहुत शक्तिशाली है। हम आपके लिए द बंगाल चैप्टर लाने के लिए उत्साहित हैं - दो पार्ट में से पहला, जो हमारे इतिहास के एक अहम चैप्टर से पर्दा उठाता है।' 

यहां देखें पोस्ट

फिल्म के लिए की गई है गहरी रिसर्च

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म के लिए गहराई से रिसर्च करने के लिए लंबी यात्रा तय की है। वो केरल से लेकर कोलकाता और दिल्ली तक अलग-अलग जगहों पर गए और जानकारी इकट्ठा की। उन्होंने 100 से ज्यादा किताबें और 200 से ज्यादा लेख पढ़े, जो उनकी फिल्म की पटकथा को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने और उनकी टीम ने 20 राज्यों में यात्रा की और 7000 से ज्यादा रिसर्च पेजेज और 1000 से ज्यादा आर्काइव आर्टिकल्स की स्टडी की है, जो उनकी फिल्म को और भी प्रभावी बनाने में मदद करेंगे।

Latest Bollywood News