A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जिसने बनाई Mr. India उसने ब्रिटेन में भी मचाया तहलका, भारत का सिर किया ऊंचा

जिसने बनाई Mr. India उसने ब्रिटेन में भी मचाया तहलका, भारत का सिर किया ऊंचा

Best British Film Award: ऑस्कर के बाद ब्रिटेन नेशनल अवॉर्ड्स में भी भारतीय फिल्ममेकर का दबदबा नजर आया है। शेखर कपूर ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड हासिल किया है।

Shekhar Kapur- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Shekhar Kapur

Best British Film Award: बॉलीवुड से हॉलीवुड और ब्रिटिश सिनेमा तक अपनी पहचान बनाने वाले डायरेक्टर शेखर कपूर ने एक बार फिर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।  अनिल कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के डायरेक्टर ने दुनिया को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने दर्शकों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल किया है। अब उन्हें अपनी नई फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' के लिए ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया है। 

9 नॉमिनेशन और 4 अवॉर्ड 

हाल ही में शेखर कपूर की फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' को यूके, यूएसए और भारत में रिलीज किया गया और विश्व स्तर पर इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिली। वहीं अब हाल ही में हुए ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड्स में फिल्म ने कई झंडे गाड़े हैं। जिन 9 श्रेणियों में फ़िल्म को नामांकित किया गया था उनमें से फिल्म ने चार अवॉर्ड्स अपने नाम किये: बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ब्रिटिश फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर। 

शेखर कपूर ने शेयर की खुशखबरी

शेखर कपूर ने फैंस के साथ इस खुशी को बांटते हुए सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा करते हुए कैप्शन में लिखा "थैंक यू नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स फ़ॉर दिस वेरी अनएक्सपेक्टेड ऑनर। बट दिस अवॉर्ड रियली बिलोंगस टू टीम 'व्हाट्स लव फ़ॉर. ए डायरेक्टर इज मियरली ए सम टोटल ऑफ हिज/हर टीम।" 

ऑस्कर भी जीत चुकी है शेखर की फिल्म  

सिनेमा में शेखर कपूर के योगदान को दुनिया भर में पहचान मिली है। उनकी फिल्म 'एलिज़ाबेथ एंड एलिज़ाबेथ: द गोल्डन एज' ने ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं। इसके साथ ही भारतीय सिनेमा में उनकी फिल्म 'बैंडेड क्वीन' को आज तक लोग भुला नहीं सके। फिल्म को आज भी कल्ट माना जाता है।  

Bawaal Teaser: वरुण धवन और जान्हवी कपूर के रोमांस ने किया 'बवाल', रिलीज होते ही छाया टीजर

बॉलीवुड के लिए बनाने जा रहे ये फिल्म

मेनस्ट्रीम सिनेमा से पहले ही शेखर ने केट ब्लैंनचेट, एड़ी रेडमयने और हीथ लेजर जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है। शेखर अपनी डायरेक्टोरियल फ़िल्म 'मासूम' के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। पहली फिल्म में नसीरउद्दीन शाह लीड किरदार में थे। 

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal गदर-2 से बची तो यहां फंसी, अब इस फिल्म से होगी जोरदार टक्कर

Latest Bollywood News