A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा शादी के बाद करने वाली हैं जिंदगी की नई शुरुआत, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

परिणीति चोपड़ा शादी के बाद करने वाली हैं जिंदगी की नई शुरुआत, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आए दिन अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वो खबरों में छाई हुई हैं। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया है कि शादी के बाद अब वह अपने करियर को नया मोड़ देने जा रही है

Parineeti Chopra, Raghav Chadha- India TV Hindi Image Source : DESIGN परिणीति करने वाली हैं जिंदगी की नई शुरुआत

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ने बीते साल 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के होटल लीला पैलेस में सात फेरे लिए। कपल ने पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी की। वहीं शादी के बाद परिणीति चोपड़ा फिल्मों से दूर अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। वहीं कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस राघव चड्ढा से शादी के बाद जल्द राजनीति में शामिल हो सकती हैं। लेकिन हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर के बताया है कि एक्टिंग के बाद अब वह किस फिल्ड में अपनी किस्मत आजमाने वाली है। ये खबर सुनकर जरूर एक्ट्रेस के फैंस को झटका लग सकता है। 

परिणीति शुरु करने वाली है लाइफ का नया चैप्टर शुरू  

हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रिकॉर्डिंग करती और अपनी फिल्म का गाना 'माना कि हम यार नहीं' गुनगुनाती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ये घोषणा की है कि वह सिगिंग की दुनिया में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। बता दें कि  इससे पहले भी परिणीति चोपड़ा कई फिल्मों के गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं। जिसे फैंस ने खूब पंसद भी किया है। ऐसे में फैंस के इसी प्यार को देखते हुए एक्ट्रेस ने सिगिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला लिया है। वह टीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और टीएम टैलेंट मैनेजमेंट के साथ काम करने जा रही हैं, जो देश के मशहूर सिंगर को रिप्रेजेंट करता है। इस कंपनी के साथ सुनिधि चौहान, बादशाह, अरिजीत सिंह, अमित त्रिवेदी सहित 25 से बड़े कलाकारों के नाम जुड़े हुए हैं। 

बेहद एक्साइटेड हैं एक्ट्रेस

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने एक लंबा -चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। वो लिखती हैं कि- 'म्यूजिक हमेशा से मेरे लिए एक हैप्पी प्लेस रहा है।मैंने सालों से कई सारे म्यूजिशियन को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखती आ रही हूं। वहीं अब मैं भी इस दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हूं। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मुझे ये मौका मिल रहा है। मैं अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।'

ये भी पढ़ें:

 हवा से ज्यादा जमीन पर दिखी एरियल एक्शन वाली 'फाइटर', ऋतिक-दीपिका ने पार लगाई नौका

पहले दिन ही 'फाइटर' करेगी तगड़ी कमाई, बनेगी साल 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर

Latest Bollywood News