Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडAdipurush Final Trailer Launch Event: सिर चढ़कर बोल रही प्रभास की दीवानगी, 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च में लाखों लोगों से भरा स्टेडियम
Adipurush Final Trailer Launch Event: सिर चढ़कर बोल रही प्रभास की दीवानगी, 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च में लाखों लोगों से भरा स्टेडियम
Adipurush Action Trailer: 'आदिपुरुष' की रिलीज से 10 दिन पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर लॉन्च इवेंट फैंस के बीच रखा है। जिसमें लाखों लोगों से स्टेडियम खचाखच भर गया है।
Published : Jun 06, 2023 18:59 IST, Updated : Jun 06, 2023, 18:59:48 IST
Adipurush Action Trailer: प्रभास और कृति सैनन स्टार व ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' की पूरी टीम इस समय इसके फाइनल ट्रेलर लॉन्च में व्यस्त है। आज मंगलवार को मेकर्स ने इस ट्रेलर का लॉन्च इवेंट तिरुमला में आयोजित किया। जहां देखते ही देखते स्टेडियम फैंस से खचाखच भर गया। जहां सभी के हाथ में भगवा झंडे और जुबान पर जय श्री राम का नारा दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर इवेंट की धूम
इस लॉन्च इवेंट का जलवा सिर्फ स्टेडियम तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इसकी क्लिप्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। यहां हम देख सकते हैं कि लोग अब इस फाइनल ट्रेलर को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
रामायण पर आधारित है फिल्म
'आदिपुरुष' महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक कथा पर बनी फिल्म है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रूप में, कृति सैनन सीता के रूप में, सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में और सैफ अली खान एक रावण के रूप में हैं। फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। फिल्म 16 जून को 5 भाषाओं में 126 देशों में रिलीज होने जा रही है।