कभी भूत बन सबको डराया तो कभी पुलिस अधिकारी बन दिखाई दबंगई, इस हसीन एक्ट्रेस को पहचाना क्या?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं। अदा आज बाॅलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म '1920' से की थी। इसके बाद से अब तक वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट पर।
अदा शर्मा इसी महीने मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर चर्चा में रहीं। हालांकि ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म 'द केरल स्टोरी' की तरह कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म की वजह से उन्हें खूब वाहवाही मिली थी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर जमकर कारोबार किया था। अदा ने 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' और 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्में कर के ये साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह की भूमिका में आसनी से खुद को ढाल सकती हैं। आज अदा अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं। तो आइए एक्ट्रेस के इस खास मौके पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों और उनके किरदारों पर एक नजर डालते हैं।
कमाल की बेली डांसर हैं अदा
मुंबई में जन्मी अदा शर्मा के पिता तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं, जबकि उनकी मां केरल की रहने वाली है। एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल से की हुई है। बता दें कि अदा शर्मा बचपन से ही एक्ट्रेस और मशहूर डांसर बनाना चाहती थीं।ऐसे में उन्होंने12वीं की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग लाइन ज्वाइन कर ली। वहीं एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस डांस की भी शौकिन हैं। उन्होंने बैली, सालसा और जैज डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ली है। वह एक कमाल की बेली डांसर भी हैं।
पहली फिल्म में भूत बन सबको डराया
अदा शर्मा में ने साल 2028 की हॉरर फिल्म '1920' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस हॉरर फिल्म में उन्होंने लीजा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में अदा के काम को काफी पसंद किया था। फिल्म का हॉरर भी लोगों ने काफी पसंद किया था।
‘द केरल स्टोरी’ से मिली पहचान
फिल्म '1920' के बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में साइड रोल निभाए लेकिन जो प्यार और पहचान अदा को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से मिली वो किसी फिल्म से नहीं मिली। उनके करियर की ये पहली फिल्म है जिसने ऐसी अपार सफलता हासिल की है। फिल्म धर्म परिवर्तन के विषय पर बनाई गई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही अदा के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हो गई।
'बस्तर-द नक्सल स्टोरी' में बनी पुलिस अधिकारी
अदा शर्मा ने 'द केरल स्टोरी' के बाद एक और सुपरहिट फिल्म में काम किया है जिसका नाम ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ है। इस फिल्म में अदा एक दबंग पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आई थीं। जिसमें उन्होंने लाजवाब एक्टिंग की थी। दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को भी काफी सराहा।
इस फिल्म में बनीं बार डांसर
वहीं अदा शर्मा जी5 पर कुछ समय पहले ही रिलीज हुई ओटीटी सीरीज 'सनफ्लावर 2' में नजर आईं, जिसमें वे एक बार डांसर और एक क्रिमिनल के किरदार में दिखीं। इस फिल्म में भी फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया।
सोशल मीडिया पर रहती हैं खूब चर्चा में
फिल्मों में अपने किरदारों के अलावा अदा शर्मा सोशल मीडिया पर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अदा शर्मा अक्सर अपने बोल्ड अवतार की फोटो और मल्टी-टैलेंट वीडियो पोस्ट कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। इस दौरान वो कभी डांस करके तो कभी सिंगिग करके फैंस को चौंकाती हैं तो कभी अलग-अलग भाषा में गाने गाकर सबको एंटरटेन करती हैं। कम ही लोगों को पता होगा अदा शर्मा पक्षियों की भी अलग-अलग आवाजें निकाल सकती हैं।