A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर किया भद्दा कमेंट, यूजर्स बोले- मनोवैज्ञानिक की सलाह लो

एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर किया भद्दा कमेंट, यूजर्स बोले- मनोवैज्ञानिक की सलाह लो

साइना ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की निंदा की थी और इसी को देखते हुए अभिनेता ने अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया।

<p>एक्टर सिद्धार्थ ने...- India TV Hindi Image Source : INST/ACTORSIDDHARTH एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर किया भद्दा कमेंट

Highlights

  • साइना ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की निंदा की थी
  • इसी को देखते हुए अभिनेता ने अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया
  • एक्टर सिद्धार्थ अपने इस आपत्तिजनक कमेंट के बाद जमकर ट्रोल हो रहे हैं

साउथ फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर भद्दा कमेंट किया है, जिसको लेकर वो सवालों के घेरे में खड़े हो गए हैं। इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल साइना ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की निंदा की थी और इसी को देखते हुए अभिनेता ने अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया। 

साइना नेहवाल ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर एक ट्वीट किया था। उस दौरान उन्होंने घटना की निंदा करते हुए लिखा था कि 'कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधान मंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं।'

कुछ ही समय बाद साइना के इस ट्वीट को साझा करते हुए अभिनेता सिद्धार्थ ने लिखा दुनिया की *** चैंपियन ... भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। धिक्कार है आप पर # रिहाना।

Image Source : twitterएक्टर सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर किया भद्दा कमेंट

एक्टर सिद्धार्थ अपने इस आपत्तिजनक कमेंट के बाद जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा किसी के लिए ऐसी भाषा विशेष रूप से उसके लिए जिसने देश को गौरवान्वित किया है। क्या यह सब पैसे कमाने के लिए हैं? अभिनेता के तौर पर तुम्हारा पतन तो पहले ही हो चुका है, अब इंसानियत भी खो दी है क्या? 

एक ने लिखा एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 

एक यूजर ने लिखा कृपया किसी मनोवैज्ञानिक की सलाह लो.. तुम्हारे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। करियर में फ्लॉप फिल्में देने वाले साइना को सिखाने आए हैं। वहीं कुछ लोगों ने तो ट्विटर से सिद्धार्थ का अकाउंट सस्पेंड करने की मांग भी की है। एक यूजर ने लिखा- ये लोग दिखावे के लिए महिलाओं के हक में आवाज उठाते हैं और खुद महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों का चयन करते हैं।
 
आपको बता दें साइना नेहवाल 2012 ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता रही हैं। 2015 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत और 2017 में कांस्य पदक विजेता रह चुकी हैं।

Latest Bollywood News