बिजनौर: फिल्म कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में बिजनौर पुलिस ने अपरहण कर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिल्म कलाकार मुश्ताक खान का दिल्ली-मेरठ हाईवे से 20 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था। वह मेरठ में एक इवेंट प्रोग्राम में आ रहे थे, तभी कैब से उनका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस को दी गई तहरीर में अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल से जबरन रुपए भी निकाले जाने की सूचना दी गई है। वहीं इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपरहण कर बंधक बनाने, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
इवेंट मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने एक्टर मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए एक इवेंट में बुलाया था। इसके लिए उन्होंने कलाकार मुश्ताक को एडवांस में 50 हजार रूपये दिये थे। 20 नवंबर को कलाकार मुश्ताक खान मुबंई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे थे। यहां दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ आते समय हाईवे पर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया।
अपहरण के बाद की वसूली
अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती की मांग की और बिजनौर ले जाकर कलाकार से जबरन रुपए वसूल किए गए। इस दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया। हालांकि किसी तरह से एक्टर ने बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकले। वहीं अब इस मामले में एक्टर के मैनेजर शिवम यादव ने आज बिजनौर पहुंचकर शहर कोतवाली थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बिजनौर को घटनास्थल मानते हुए शिवम यादव की तहरीर पर अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरहाल इस घटना को लेकर अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। (इनपुट- रोहित त्रिपाठी)
यह भी पढ़ें-
बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार 'पुष्पा 2' का खूंखार विलेन, 'एनिमल' की 'भाभी नंबर 2' संग फरमाएगा इश्क!
'कल्कि' से 'महाराजा' तक, 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गईं ये फिल्में, 1 नंबर वाली का नाम नहीं करेगा हैरान
Latest Bollywood News