1970 और 80 के दशक में के सुपरहिट एक्टर अमोल पालेकर की तबियत खराब होने के बाद उन्हें पुणमे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्म के जरिए मिडिल क्लास हीरो की पहचान बनाने वाले अमोल पालेकर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें खराब तबियत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और हालत स्थिर है।
77 साल के अमोल पालेकर अस्सी के दशक में कई सुपरहिट फिल्मो का हिस्सा रह चुके हैं। छोटी सी बात, रजनीगंधा और गोलमाल के जरिए उन्हें खास पहचान मिली।
बताया जा रहा है कि ज्यादा स्मोकिंग के चलते उनकी तबियत खराब हुई है और करीब दस साल पहले भी ऐसे ही हालत ने थे। अमोल पालेकर के 70 और 80 के दशक में चितचोर, भूमिका, श्रीमान श्रीमती, अनकही, रंग-बिरंगी, घरोंदा, सावन, बातों बातों में जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम कर मिडिल क्लास हीरो के तौर पर काफी वाहवाही लूटी थी।
Latest Bollywood News