A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आराध्या से अभिषेक बच्चन को मिली सीख बनी गेम चेंजर, बेटी के साथ बीते एक खास पल का सुनाया किस्सा

आराध्या से अभिषेक बच्चन को मिली सीख बनी गेम चेंजर, बेटी के साथ बीते एक खास पल का सुनाया किस्सा

'आई वांट टू टॉक' के साथ अभिषेक बच्चन बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी फिल्म के प्रमोशन के बीच एक्टर को बेटी आराध्या से मिली एक सीख याद आई है।

Abhishek Bachchan, Aaradhya bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन।

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राव के बीच तनाव की अफवाहों के बीच वो बेटी आराध्या को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करना भूल गए। वैसे वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के प्रमोशन्स में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उनके किरदार की रिलीज से पहले की तारीफें हो रही हैं। अब हाल में ही अभिषेक बच्चन ने फिल्म पर बात करते हुए बेटी आराध्या को लेकर भी बात की और बताया कि उन्हें कैसे इस फिल्म के लिए बेटी आराध्या से मदद मिली। 

एक्टर ने बताया सबसे बहादुर शब्द 

अभिषेक बच्चन ने 'आई वांट टू टॉक' में अर्जुन सिंह का किरदार निभाया है और इसके लिए उन्हें साहस और मजबूत इरादे की जरूरत थी। इसी बारे में बात करते हुए उन्होंने एक व्यक्तिगत और इमोशनल किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में अपने किरदार को लेकर वो मुश्किलों का सामना कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अपनी बेटी से मदद मिली। ये कोई रियल टाइम मदद नहीं थी बल्कि कोविड महामारी के दौरान उन्हें आराध्या से मिली एक सीख थी। अभिषेक को वह समय याद आया जब आराध्या एक छोटी बच्ची के रूप में एक किताब पढ़ रही थी। किताब में एक लाइन थी जिसने उनके दिल को छू लिया। किताब में एक पात्र  था जिसने कहा कि सबसे बहादुर शब्द 'मदद' है, क्योंकि मदद मांगने का मतलब है कि आप आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं। 

बयां की फीलिंग

उन्होंने कहा, 'इसका मतलब है कि आप हार नहीं मान रहे हैं। आप आगे बढ़ने के लिए जो भी करना होगा करेंगे।' अभिषेक इसे अपने किरदार अर्जुन की एक अहम खूबी मानते हैं, जो बड़े संघर्षों का सामना करने के बावजूद हार मानने से इंकार करता है। उन्होंने कहा, 'वह मदद मांगने से नहीं डरता। वह अस्पताल जाने से नहीं डरता। वह हार नहीं मानता।' अभिषेक ने यह भी बताया कि अर्जुन कैसे जीवन भर की कठिनाइयों के बावजूद भी हिम्मत दिखाता है और आगे बढ़ता रहता है। उन्होंने कहा, 'कोई भी व्यक्ति जो उन चीजों से निपट चुका है जिनसे वह निपट चुका है और अभी भी निपट रहा है, उसके लिए 31 साल बाद तंग आकर यह कहना बहुत आसान है कि 'बहुत हो गया है, अभी और नहीं करना है, लेकिन नहीं, यह सच है कि वह अभी भी इसमें लगा हुआ है, अभी भी कोशिश कर रहा है... यही बात उसे असल में साहसी बनाती है।'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें, शूजित सरकार द्वारा डायरेक्टेड 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं और इसका निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजीत सरकार द्वारा किया गया है।

Latest Bollywood News