A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'अगर मैं हवा में उड़ता पत्ता बन जाऊं...', अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने कही ऐसी बात, चर्चा में आया बयान

'अगर मैं हवा में उड़ता पत्ता बन जाऊं...', अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन ने कही ऐसी बात, चर्चा में आया बयान

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बाद छाए हुए हैं। उनकी खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच एक्टर को लेकर कई अफवाहें भी फैल रही हैं। अब एक्टर ने इस पर बात करते हुए बताया है कि वो कैसे निगेटिविटी से दूर रहते हैं।

Abhishek bachchan - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अभिषेक बच्चन।

'आई वांट टू टॉक' की रिलीज के बाद से ही अभिषेक बच्चन चर्चा में बने हुए हैं। अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की काफी तारीफें हो रही हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म में उनकी दमदार परफॉर्मेंस हर किसी को प्रभावित करने वाली है। यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अभिनेता ने एक ऐसे किरदार को निभाया है जो जीवन में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी हार नहीं मानता। जीवन के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण के बारे में भी एक्टर ने बात की है और बताया कि कैसे वो निगेटिविटी को खुद से दूर रखते हैं। 

निगेटिविटी को ऐसे दूर रखते हैं अभिषेक

ईटाइम्स से हुई बातचीत में अभिषेक बच्चन ने कहा, 'हिंदी में एक शब्द है, 'दृढ़ता'। कहीं न कहीं एक व्यक्ति के रूप में आप कौन हैं, एक व्यक्ति के रूप में आप क्या हैं, यह नहीं बदलना चाहिए। आपके मूल सिद्धांतों को नहीं बदलना चाहिए। आपको अनुकूलन करना और विकसित होना सीखना होगा नहीं तो आप पीछे रह जाएंगे, लेकिन आपके मौलिक मूल्य नहीं बदलने चाहिए। इसलिए मैं अभी भी मानता हूं कि जब बुरा अपनी बुराई न छोड़े तो अच्छा अपनी अच्छाई क्यों छोड़े?'

अभिषेक को नहीं पड़ता फर्क

इसी बात को आगे ले जाते हुए अभिषेक ने कहा, 'मैं जो व्यक्ति हूं, उसे बदल नहीं सकता। मैं बहुत सकारात्मक व्यक्ति हूं और आप नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते। जब आप नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो यह आपको अभिभूत कर देता है। एक व्यक्ति के रूप में आप कौन हैं, आपके मूल मूल्य क्या हैं, उन्हें नहीं बदलना चाहिए। साथ ही एक पुरुष के रूप में आप कौन हैं? आप किसके लिए खड़े हैं? अगर मैं हवा में उड़ता हुआ पत्ता बन जाऊंगा तो लोग कहेंगे कि वह एक ठोस व्यक्ति नहीं है। इसलिए मेरे अंदर कुछ चीजें नहीं बदलती हैं।'

खूब हो रही अभिषेक की तारीफ

बता दें, 'आई वांट टू टॉक' का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है। निर्देशक के साथ अभिषेक बच्चन की ये पहली फिल्म हैं। 'पीकू' फेम निर्देशक के निर्देशन में अभिषेक बच्चन का काम काफी निखर कर सामने आया। फिल्म देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये फिल्म अभिषेक बच्चन के करियर की बेस्ट फिल्म है और उन्होंने आज तक की बेस्ट परफॉर्मेंस इसी फिल्म में दी है।

Latest Bollywood News