A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन ने तलाक की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप, साथ की पार्टी, 90 की हसीनाओं संग ली सेल्फी

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन ने तलाक की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप, साथ की पार्टी, 90 की हसीनाओं संग ली सेल्फी

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें पिछले कुछ दिनों से थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं। लेकिन अब पावर कपल ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखने के बाद तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लगता दिखाई दे रहा है। कपल ने तो अपनी कपल की अफवाहों का खंडन नहीं किया, लेकिन उनकी वायरल फोटोज ने जरूर कर दिया है।

Aishwarya Rai- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM ऐश्वर्या-अभिषेक लंबे समय बाद साथ दिखे

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें पिछले कुछ महीनों से जोरों पर थीं। हर तरफ यही चर्चा थी की बच्चन परिवार में फूट पड़ चुकी है और ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में भी तनाव है। अब तक दोनों को हर जगह अलग-अलग ही देखा जा रहा था। फिर चाहे कोई फंक्शन हो या इवेंट, ऐश्वर्या-अभिषेक हर जगह अलग-अलग शिरकत करते दिखे। यहां तक कि दोनों ने साथ में फोटोज तक क्लिक नहीं कराईं। लेकिन, अब बॉलीवुड कपल की ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच सब ठीक ना होने की बात कहने वालों के मुंह में ताला लग जाएगा।

ऐश्वर्या-अभिषेक ने साथ में की पार्टी

ऐश्वर्या-अभिषेक को हाल ही में एक पार्टी में साथ देखा गया। इस इवेंट से दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों की इस फोटो के सामने आने के बाद उनकी तलाक की अफवाहों भी खारिज होती नजर आ रही हैं। फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें अभिषेक-ऐश्वर्या को साथ-साथ सेल्फी के लिए पोज करते देखा जा सकता है। ये फोटो सामने आने के बाद कपल के फैंस काफी खुश हैं।

ऐश्वर्या-अभिषेक ने आयशा जुल्का संग दिए पोज

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन गुरुवार की रात एक पार्टी में साथ शामिल हुए, जहां दोनों ने 90 की जानी-मानी अभिनेत्री आयशा जुल्का  के साथ पोज दिए। इस दौरान उनके साथ और भी कई हस्तियां नजर आईं। वहीं ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय भी अपनी बेटी और दामाद के साथ फोटोज के लिए पोज करती दिखीं। ये फोटोज फिल्ममेकर अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें ऐश्वर्या सेल्फी लेती नजर आ रही हैं और अभिषेक भी उनके साथ पोज दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अनु रंजन ने कैप्शन में लिखा- 'बहुत सारा प्यार!' इस पार्टी में ऐश्वर्या-अभिषेक के अलावा सचिन तेंदुलकर, तुषार कपूर भी शामिल हुए थे।

आराध्या के बर्थडे में भी पहुंचे थे अभिषेक

इससे पहले हाल ही में ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर बेटी आराध्या के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें अभिषेक नजर नहीं आए। चर्चा होने लगी की अभिषेक इस पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन बाद में एक वीडियो सामने आया, जिससे पता चला कि अभिषेक भी बेटी के बर्थडे में ऐश्वर्या के साथ मौजूद थे। बता दें, जुलाई से ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। हालांकि, इन खबरों पर अब तक ऐश्वर्या-अभिषेक या बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Latest Bollywood News