ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की इकलौती लाडली बेटी आराध्या बच्चन बॉलीवुड के गलियारों में काफी पॉपुलर हैं। बाकी स्टारकिड्स से बिल्कुल अलग होने के बाद भी लोग आराध्या बच्चन को काफी पसंद करते हैं। छोटी सी उम्र में ही उनका अलग फैन बेस तैयार हो गया है। आराध्या अक्सर अपनी मां के साथ स्पॉट की जाती हैं। अब छोटी आराध्या काफी बड़ी हो गई हैं। हाल में ही वो अपने टीनेज दौर में एंटर कर चुकी हैं। 13 साल की पूरी हुई आराध्या अब 14वें साल में प्रवेश कर चुकी हैं। आराध्या के इस खास दिन पर खास सेलिब्रेशन भी किया गया। मम्मी ऐश्वर्या ने अब जन्मदिन के 4 दिन बार इस सेलिब्रेशन की झलक दुनिया को दिखाई हैं, जिसमें बेटी का अनदेखा अंदाज देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में आराध्या के बचपन से लेकर अब तक की कई झलकियां शामिल हैं।
खूबसूरत हैं तस्वीरें
ऐश्वर्या राय ने एक के बाद एक 10 तस्वीरें अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई हैं। हर तस्वीर में अलग झलक देखने को मिल रही है। इनमें कुछ तस्वीरें बीते दिन की हैं, जिसमें आराध्या और ऐश्वर्या राय दोनों मैचिंग व्हाइट सूट पहने दिख रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों दिवार पर लगी तस्वीर के आगे शीश झुकाते दिख रही हैं। ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय के पिता और आराध्या के नाना की है। इसके अलावा ऐश्वर्या राय आराध्या के बचपन की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें उनकी मासूम झलक दिख रही है। दो तस्वीरों में आराध्या के हाथ नजर आ रहे हैं, वहीं एक में बड़ा गुब्बारा नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, 'अब आप आधिकारिक तौर पर टीनेजर हैं आराध्या।' अब आते हैं आखिरी तस्वीर पर दो सबसे खास और अलग है। इसमें आराध्या का ऐसा रूप दिखा है जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। वो चमचमाती ड्रेस में किलर लग रही हैं। इस तस्वीर में उनकी मां ऐश्वर्या पीछे से हग करती दिख रही हैं। आराध्या की नानी की झलक भी तस्वीर में दिखी है।
यहां देखें तस्वीरें
ऐश्वर्या ने लुटाया प्यार
इन सभी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ऐश्वर्या राय ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, 'मेरे जीवन के अमर प्यार प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरा दिल, मेरी आत्मा, हमेशा और हमेशा के लिए।' बता दें, बीते दिन यानी 20 नवंबर को आराध्या के नाना और ऐश्वर्या राय के पिता की जयंती थी। इस मौके पर ऐश्वर्या बेटी को लिए अपनी मां के घर पहुंची थीं, जहां दोनों ने उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वैसे आराध्या का जन्मदिन चार दिन पहले 16 नवंबर को था तो ऐसे में ऐश्वर्या ने पिता के साथ ही बेटी को भी विश किया और एक साथ सेलिब्रेशन भी रखा।
लोगों का रिएक्शन
इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट में लिखा, 'प्यार, प्यार और खूब सारा प्यार', वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'ऐश्वर्या जिस कदर अपनी बेटी को प्यार करती हैं उसकी कोई तुलना नहीं।' वहीं एक और सोशल मीडया यूजर ने भी कमेंट में लिखा, 'जिस तरीके से ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी का ख्याल रखा है वो जाहिर करता है कि वो बेस्ट मां हैं।' ऐश्वर्या और आराध्या की तारीफों से कमेंट सेक्शन भरा पड़ा है।
Latest Bollywood News