A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Aap ki adalat: जब कपिल शर्मा नशे की हालत में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन से मिलने, जानिए फिर क्या हुआ?

Aap ki adalat: जब कपिल शर्मा नशे की हालत में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन से मिलने, जानिए फिर क्या हुआ?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने आप की अदालत में उनका और अमिताभ बच्चन का एक वाकया बताया। उन्होंने बताया कि 'मैं घर से बाहर नहीं निकल पाता था। मेरी ऐसी अवस्था उस समय थी। तो मुझे लगा दो (पैग) ले लेते हैं और पहुंच गए बच्चन साहब से मिलने। सुबह-सुबह 8 बजे पहुंच गए।'

Aap ki adalat: जब कपिल शर्मा नशे की हालत में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन से मिलने- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Aap ki adalat: जब कपिल शर्मा नशे की हालत में पहुंच गए थे अमिताभ बच्चन से मिलने

Aap ki adalat:  इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' के नए एपिसोड के मेहमान रहे कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा। कपिल ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के चुटीले जवाब दिए। जब कॉमेडी किंग ने शो में एक वाकया बताया कि कैसे वे एक बार नशे की हालत में महानायक अमिताभ के पास स्टूडियो में मिलने के लिए पहुंच गए थे। कॉमेडी किंग ने बताया कि उस दौर में उन्होंने अमिताभ बच्चन को कैसे परेशान किया।

कपिल शर्मा ने बिग बी से की थी वॉइसओवर के लिए रिक्वेस्ट

दरअसल, कपिल शर्मा को अपनी एक फिल्म के लिए महानायक अमिताभ बच्चे के 'वॉइसओवर' की जरूरत थी। तब बिग बी ने कपिल से अपनी टीम को उस स्टूडियो में भेजने के लिए कहा था जहां वह डबिंग कर रहे थे। कपिल ने कहा- 'मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मैं तब डिप्रेशन से गुजर रहा था। मैंने उनको मैसेज किया कि सर मैंने पहली बार फिल्म प्रोड्यूस की है तो आप प्लीज एक वॉइसओवर कर देंगे? 5 मिनट के अंदर उनका मैसेज आया कि मैं 8 या 9 तारीख को फलाने स्टूडियो में अपनी एक फिल्म के लिए डबिंग कर रहा हूं आप अपनी टीम भेज दीजिए।

'उन दिनों डिप्रेशन में था, घर से बाहर नहीं निकल पाता था'

मैं घर से बाहर नहीं निकल पाता था। मेरी ऐसी अवस्था उस समय थी। तो मुझे लगा दो (पैग) ले लेते हैं और पहुंच गए बच्चन साहब से मिलने। सुबह-सुबह 8 बजे पहुंच गए। मुझे बताया गया कि मेरी फिल्म की डबिंग हो चुकी है, अब वे अपनी फिल्म की डबिंग कर रहे हैं।

'जब अमितजी को थैंक्यू बोलने के लिए बिग बी के स्टाफ से कही ये बात

मैंने उनके स्टाफ को बोला कि मुझे उन्हें Thank you बोलना है। तो उनके स्टाफ ने कहा की अभी वो व्यस्त हैं, आप जाइए। मैंने कहा चाहे वो 2 साल बाद आएं, मैं इधर ही बैठा हूं। फिर उनका मैसेज आया कि आइए अंदर, तो मैंने जाकर उनके पैर हुए और 'थैंक्यू' बोला। बाद में मैंने उन्हें माफी मांगते हुए एक मैसेज भेजा कि 'सर, सॉरी मुझे आपके सामने ऐसे नहीं आना चाहिए था। फिर उन्होंने हिंदी में बड़ा अच्छा मैसेज लिखा, 'जीवन संघर्ष है, जीवन चुनौतियों का ही दूसरा नाम है।'

Also Read:

'आप की अदालत' में जब कपिल शर्मा से उनकी अंग्रेजी के बारे में पूछा सवाल, तो दिया ये जवाब

कपिल शर्मा से पूछा 'आपके दो रूप हैं, कभी हंसते हंसाते हैं, कभी डराया और धमकाया भी', जानिए क्या बोले कॉमेडी किंग?

Latest Bollywood News