आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' ने पिछले साल ओटीटी के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे। अपनी शानदार कहानी और प्रदर्शन की वजह से 'अतरंगी रे' के चार्टबस्टिंग संगीत ने देश को अपनी धुनों पर गुनगुना दिया। महान संगीतकार ए.आर. रहमान द्वारा रचित इस एलबम के लिए सभी अच्छे दिमाग साथ आये और ऐसा लगता है कि इस फिल्म के संगीत का बुखार अब भी लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है।
IIFA 2022 में 'अतरंगी रे' के संगीत के लिए पुरस्कारों की बारिश हो रही है। जबकि ए० आर० रहमान ने 'सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर' के लिए जीत हासिल की तो वहीं कोरियोग्राफर विजय गांगुली को सारा अली खान के 'चकाचक सॉन्ग' के फेमस स्टेप्स के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का सन्मान मिला, उन्होंने यह बात अपने सोशल मीडिया पर साझा किया।
अपने सोशल मीडिया पेज पर, विजय गांगुली ने लिखा, 'इसे आप सभी के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है !!! IIFA #2! 'थैंक यू' अलर्ट।" अपने धन्यवाद संदेश में, उन्होंने 'चका चक' के साथ उन पर भरोसा करने और उन्हें कुछ खास देने के लिए जाने-माने फिल्म निर्माता आनंद एल राय का आभार व्यक्त किया।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान ने अभिनय किया था। फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज, आनंद एल राय और केप ऑफ गुड फिल्म्स, कलर येलो प्रोडक्शन, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमाशु शर्मा द्वारा लिखित, अतरंगी रे विशेष रूप से डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
Latest Bollywood News