A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आमिर खान ने पहनी झुमकी, सुपरस्टार को देख यूजर्स की बत्ती हुई गुल, बोले- 'कुछ समझ नहीं आया'

आमिर खान ने पहनी झुमकी, सुपरस्टार को देख यूजर्स की बत्ती हुई गुल, बोले- 'कुछ समझ नहीं आया'

आमिर खान एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं। सुपरस्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कानों में झुमका पहने नजर आ रहे हैं। आमिर का ये लुक और फैशन देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और सुपरस्टार के लुक पर कमेंट कर रहे हैं।

aamir khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आमिर खान के झुमके पर टिकीं सोशल मीडिया यूजर्स की निगाहें

आमिर खान हाल ही में अपने बड़े बेटे जुनैद खान का प्ले 'Runway Brides' देखने मुंबई के पृथ्वी थिएटर पहुंचे। 'महाराज' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले जुनैद अब 'लवयापा' में खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। ऐसे में आमिर अपने बड़े बेटे को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। पृथ्वी थिएटर पहुंचे आमिर के साथ उनके छोटे बेटे आजाद भी नजर आए। फैंस के बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपने फैशन सेंस के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं और एक बार फिर अपने लुक को लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट सुर्खियों में हैं।

फिर चर्चा में आमिर खान का लुक

दरअसल, बेटे जुनैद का प्ले देखने पहुंचे आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कान में झुमके पहने नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार का ये लुक देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं। कई ने आमिर खान के झुमके पहनने पर हैरानी जाहिर की। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए आमिर खान के झुमके पहनने पर प्रतिक्रिया दी। वीडियो में आमिर कान के साथ उनके छोटे बेटे आजाद भी नजर आ रहे हैं।

आमिर खान ने पहने ऑक्सिडाइज झुमके

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आमिर खान बेटे आजाद के साथ जुनैद का प्ले देखकर बाहर आते हैं, उन्हें पैपराजी घेर लेते हैं। इसी दौरान कुछ फैन भी आमिर की तरफ दौड़कर आते हैं और फोटोज क्लिक कराते हैं। वीडियो में आमिर ब्लैक पैंट और ग्रे कुर्ता पहने दिखाई दे रहे हैं और साथ ही उन्होंने कानों में ऑक्सिडाइज झुमके पहने हैं, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। आमिर का यूं झुमकी पहनना कई यूजर्स को समझ नहीं आया, जिसके चलते कमेंट करते हुए कई ने सुपरस्टार के लुक पर हैरानी जाहिर की।

आमिर खान के लुक पर यूजर्स के कमेंट

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'भाई का ईयररिंग्स पहना कुछ समझ नहीं आया।' एक और ने लिखा- 'नथ के बाद अब ईयररिंग भी पहन ली। उन्हें ये हटा देने चाहिए।' एक ने आमिर की अगली फिल्म का अंदाजा लगाते हुए लिखा- 'वो रजनीकांत की कूली में विलेन का रोल कर रहे हैं।' एक और लिखता है- 'ये उनकी फिल्म से रिलेटेड होगा, एक्टर ऐसे ही प्रमोशन करते हैं फिल्म का।'

आमिर खान की अपकमिंग फिल्में

आमिर खान आखिरी बार अद्वैत चंदन की 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में थीं, जो 2022 में रिलीज हुई थी। लेकिन, इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि, 2023 में वह 'सलाम वेंकी' में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दिए। इस साल भी वह 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। इसके अलावा उनके पास 'कूली' भी है, जिसमें उनका कैमियो है। इसके अलावा आमिर 'लाहौर 1947' बना रहे हैं, जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगे।

Latest Bollywood News