Aamir Khan: शाहरुख खान की 'पठान' में दिखीं आमिर की करीबी, क्या आपने पहचाना?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में आमिर खान की बहन भी नजर आईं हैं। निखत खान स्टार प्लस के शो 'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' में भी नजर आई चुकी हैं।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पहले ही दिन शाहरुख की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में आमिर खान की भी करीबी नजर आईं हैं। जी हां आपने सही सुना पठान में आमिर खान की बहन भी नजर आईं हैं।
Shah Rukh Khan से 'मन्नत' मिलने पहुंचे Abdu Rozik, कहा- मैं हूं SRK का फैन
बता दें फिल्म पठान में आमिर खान की बहन निखत खान भी हैं, जिन्होंने फिल्म में शाहरुख की मुंहबोली मां का किरदार निभाया है। निखत खान का किरदार एक अफगानी महिला के रुप में था। इस फिल्म में शाहरुख का किरदार अनाथ था, जिस कारण निखत शाहरुख को अपने बेटा का प्यार देती है साथ ही उसकी रक्षा के लिए बाजू पर ताबीज भी बांधती हैं। निखत खान स्टार प्लस के शो 'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' में भी नजर आई चुकी हैं। इसके अलावा वह 'मिशन मंगल', 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'सांड की आंख' सहित कई मूवीज में काम कर चुकी हैं, उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है, उन्हें 'लगान', 'हम हैं राही प्यार के' और 'तुम मेरे हो' सहित कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं।
फिल्म 'पठान' ने पूरे भारत में 57 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ओपनिंग दर्ज की है। फिल्म 'पठान' हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। इस फिल्म ने 'केजीएफ : चैप्टर 2' के हिंदी कलेक्शंस को पीछे छोड़ दिया है। केजीएफ का कारोबार 53.95 करोड़ और 'वॉर' का 51.60 करोड़ रुपये रहा था। शाहरुख खान ने पठान फिल्म के माध्यम से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उनकी आखिरी फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'जीरो' थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही क्योंकि इसने भारत में 88.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।