Published : May 08, 2023 12:43 IST, Updated : May 08, 2023, 12:43:26 IST
Aamir Khan In Nepal For Meditation: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के फैंस को लंबे समय से उनकी अगली फिल्म के ऐलान का इंतजार है। उन्होंने बॉलीवुड को 'लगान', 'थ्री ईडियट', 'तारे जमीं पर', 'दंगल' जैसी दमदार फिल्में अपने फैंस को दी हैं। लेकिन बीते कुछ सालों में आमिर ने दो फ्लॉप फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' दी हैं। ऐसे में फैंस एक बार फिर अपने फेवरेट स्टार के कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आमिर अपनी अगली फिल्म की तैयारी करने की जगह शांति की तलाश में देश छोड़कर चले गए हैं।
ध्यान करने नेपाल पहुंचे आमिर खान
सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर के साथ एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर आमिर खान के फैंस को धक्का लग सकता है। फोटो के साथ यह दावा किया गया है कि आमिर खान कुछ दिनों के लिए मेडिटेशन कोर्स करने के लिए नेपाल पहुंचे गए हैं। मीडिया को यह जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारी ने दी। यह वही अधिकारी हैं जिन्होंने आमिर को रिसीव किया है।
इस जानकारी के अनुसार आमिर खान आमिर खान नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित बुधानिलकंठा में 'नेपाल विपश्यना' सेंटर में ध्यान की बारीकियां जानेंगे। आमिर जिस कोर्स को करने गए हैं वह 10 दिन का है। इसलिए वह नेपाल में 11 दिन बिताने वाले हैं। बहरहाल इस मामले अब तक आमिर खान की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।