आमिर खान ने तीन साल पहले ही बना लिया था बॉलीवुड छोड़ने का मन? सुपरस्टार ने बताई शॉकिंग वजह
आमिर खान आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। इसके बाद से लेकर अभी तक सुपरस्टार ने अपनी किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। इस बीच उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जो उनके फैंस को निराश कर सकता है।
आमिर खान यूं ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहे जाते। सुपरस्टार अपनी हर फिल्म को अपना 100 प्रतिशत देते हैं। आमिर खान को इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और अपने करियर में उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर', '3 ईडियट्स' से लेकर 'लगान' जैसी फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं। अपने परफेक्शनिज्म के दम पर वह मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी जाने जाते हैं। आमिर खान को आमतौर पर एक फिल्म में काम करने में लगभग 3-4 साल लग जाते हैं और जब ये फिल्म रिलीज होती है तो सफलता के नए-नए रिकॉर्ड बना देती है। हालांकि, आमिर खान की आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढ़ा' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस बीच आमिर खान ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो उनके फैंस को निराश कर सकता है।
बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे आमिर
हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने 3 साल पहले ही बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया था। सुपरस्टार ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट 'चैप्टर 2' में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। इसी दौरान बातचीत में उन्होंने अपने परिवार, बच्चों और फिल्म छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बात की और बताया कि तीन साल पहले उन्होंने बॉलीवुड में काम बंद करने का फैसला लिया था।
लॉकडाउन में मिला अपनी लाइफ को जानने का समय
उन्होंने बताया कि कोविड 19 और लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपनी जिंदगी को जानने और विचार करने का काफी समय मिला। इसी दौरान उन्हें इस बात का भी एहसास हुआ कि कैसे वह 3 दशक से लगभग अपने काम में ही मशगूल रह गए और अपने परिवार और बच्चों के साथ टाइम बिताना मिस कर दिया। अपनी इस गलती को लेकर उन्हें खुद पर गुस्सा भी आया।
परिवार को नहीं दे पा रहा था समयः आमिर खान
आमिर खान ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- 'और जो लोग मेरे सबसे करीब हैं, जो मेरा परिवार है, मैं उन्हें 30 सालों में कबी समय नहीं दे पाया। 30 साल, तीन हफ्ते, तीन महीने या तीन साल नहीं... 30 साल। मेरी अम्मी बूढ़ी हो गई हैं। मुझे नहीं पता कि मेरा उनके साथ कितना समय बचा है। वैसे भी जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता, लेकिन जब बात हमारी जिंदगी की आती है तो मुझे एहसास होता है कि मैं अपनी अम्मी के साथ बहुत कम समय बिता रहा हूं।'
गिल्ट से भर गए थे आमिर
आमिर खान ने आगे बताया कि अपने परिवार को नजरअंदाज करने के गिल्ट से वह इतने भर गए थे कि उन्होंने पूरी तरह से फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने अपनी कंपनी बेचने की भी कोशिश की, लेकिन खरीदार नहीं मिले। लेकिन, उनके बेटे जुनैद ये नहीं चाहते थे। आमिर कहते हैं- 'वह मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण मोड़ था। उस समय, मैंने एक फैसला लिया। मतलब, मैंने खुद से कहा कि जो चीज मुझे मेरे परिवार से दूर रखती है, मैं उसे ही छोड़ दूंगा। मैंने फैसला किया कि अपनी जिंदगी में अब कोई फिल्म नहीं करूंगा। मैं एक्टिंग नहीं करूंगा, निर्देशन तो बिलकुल नहीं। मैं फिल्मों से दूर जाना चाहता हूं।'
एक्स वाइफ किरण ने दिया फिल्में ना छोड़ने का सुझाव
'फिर मैंने एक्स वाइफ किरण और बच्चों के साथ बैठकर इस पर चर्चा की, तो उन्होंने मुझे मना लिया।' आमिर कहते हैं कि उनकी बेटी इरा ने उन्हें अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखने की सलाह दी और इसके बाद उन्होंने अपना काम जारी रखा। लेकिन, साथ ही फैसला लिया कि अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखेंगे, ताकि उन्हें गिल्ट ना हो।