A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड आमिर खान को खुशी कपूर में दिखीं श्रीदेवी, सुनकर हैरान हुए यूजर, नहीं पची मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बात

आमिर खान को खुशी कपूर में दिखीं श्रीदेवी, सुनकर हैरान हुए यूजर, नहीं पची मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बात

आमिर खान ने बेटे जुनैद खान जल्दी ही अपनी दूसरी फिल्म के साथ दर्शकों के बीच वापसी कर रहे हैं। जुनैद 'लवयापा' में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दिखाई देंगे। इस बीच आमिर ने खुशी कपूर की तुलना श्रीदेवी से कर दी, जिस पर सोशल मीडिया यूजर हैरानी जाहिर कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

आमिर खान ने श्रीदेवी...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आमिर खान ने श्रीदेवी से की खुशी कपूर की तुलना

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने 'महाराज' के साथ दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई, जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। दर्शकों के बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे यानी जुनैद के काम को खूब सराहा गया। अब जुनैद अपनी दूसरी फिल्म के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार हैं। जुनैद खान की अगली फिल्म का नाम 'लवयापा' है, जिसमें उनके साथ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक  'लवयापा हो गया' रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया गया। इस बीच हाल ही में आमिर खान बेटे जुनैद का प्ले देखने मुंबई के पृथ्वी थिएटर पहुंचे। प्ले के बाद आमिर खान ने खुशी कपूर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे श्रीदेवी के फैंस नाराज हो गए हैं।

लवयापा पर आमिर खान का रिएक्शन

दरअसल, प्ले के बाद मीडिया से बात करते हुए आमिर खान ने खुशी कपूर की तुलना उनकी दिवंगत मां और अभिनेत्री श्रीदेवी से कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर नाराज हो गए हैं। आमिर खान ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए खुशी कपूर में श्रीदेवी की झलक देखने की बात कही। उनका यह वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया।

आमिर खान ने की खुशी कपूर की तारीफ

आमिर खान ने 'लवयापा' के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैंने रफ कट देखा है। मुझे यह फिल्म पसंद आई। यह बहुत एंटरटेनिंग है। आजकल सेलफोन की वजह से हमारी जिंदगी कैसी हो गई है और इसकी वजह से हमारी जिंदगी में क्या-क्या दिलचस्प चीजें घटित होती हैं, ये यहां दिखाया गया है। सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है। जब मैंने फिल्म देखी और खुशी (कपूर) को देखा तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी जी को देख रहा हूं। उनकी एनर्जी वहां थी, मैं देख सकता था। मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं...'

यूजर्स ने किए ये कमेंट

आमिर खान का यूं श्रीदेवी से खुशी कपूर की तुलना करना कई सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'अरे एनर्जी ही तो नहीं है।' एक अन्य ने लिखा- 'इतना झूठ मत बोलो।' एक और ने लिखा- 'बच्चों के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता।'

Image Source : redditआमिर खान की बात से हैरान दिखे सोशल मीडिया यूजर

रोमांटिक-कॉमेडी है लवयापा

जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म लवयापा की बात करें तो ये एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसके डायरेक्टर लाल सिंह चड्ढा और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में बनाने वाले अद्वैत चंदन हैं।ये फिल्म फरवरी में रिलीज होगी, जो खुशी और जुनैद दोनों की दूसरी फिल्म है। खास बात ये है कि ये दोनों की पहली फिल्म है, जो थिएटर में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News